गेम बनाने वाला ऐप (Game Banane Wala Apps) डाउनलोड यहाँ से करे 2024

गेम बनाने वाला ऐप: नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Game Banane Wala apps Download के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप भी अपना Android गेम बना सकते है और उसके साथ साथ जानेगे की गेम बनाने वाला ऐप कौन कौन से है आज इस पोस्ट के माध्यम से हम इसी बारे में बात करेंगे की आखिर ऐसे कौन से apps है जिसका इस्तेमाल करके आप गेम बना सकते है।

आजकल हम अपने स्मार्टफोन का उपयोग न केवल संदेश भेजने या समाचार देखने जैसे कार्यों को करने के लिए करते हैं, बल्कि मनोरंजन के साधन के रूप में भी करते हैं इसके अलावा, आजकल बहुत से लोग स्मार्टफोन और टैबलेट में हमेशा गेम ही खेलते रहते हैं ।

game banane wala apps download
Game Banane Wala apps List

आजकल बहुत सारे games गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है लेकिन फिर भी समय समय पर नये गेम बनते रहते है ऐसे में आप भी अपना गेम बनाकर उसे प्ले स्टोर पर अपलोड कर सकते है । यदि आप गेम बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो उसके लिए आपको कोडिंग की जरूरत होगी जिससे आप बहुत ही अच्छा गेम बना सकते हो ।

फिर यदि आप मनोरंजन के लिए गेम बनाना चाहते हो तो आज हम आपको कुछ ऐसे apps के बारे में बतायेगे जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना एक गेम बना सकते हो और उसे Playstore पर भी डाल सकते हो ।

गेम बनाने वाला ऐप (Game banane Wala apps) डाउनलोड करे

दोस्तों वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट या फिर apps मिल जायेगे जहा पर अप अपने गेम बना सकते हो लेकिन आज हम आपको 10 ऐसे गेम बनाने वाले apps के बारे में बतायेगे जहा पर आप शुरुआत में फ्री में कुछ गेम बनाकर गेम बनाना सीख सकते हो ।

उसके बाद जब आप गेम बनाने में माहिर हो जाये तो उसी apps पर paid tools खरीदकर आप गेम बनाने वाला करियर की शुरुआत कर सकते हो जिससे आप गेम बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो । तो दोस्तों चलिए आज हम जान लेते है की आखिर गेम बनाने वाले ऐप कौन कौन से है जिनसे आप भी अपना गेम बना सकते है ।

#1. Struckd – 3D Game Maker

game banane wala apps download

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इस App में आप 3D गेम बना सकते है । यह एप्लीकेशन बहुत ही सिंपल इंटरफ़ेस के साथ आता है जहा पर आप बिना किसि कोडिंग नॉलेज के आसानी से गेम बना सकते है ।इसमें आपको हजारो एलेमेंट्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप app बनाने के लिए कर सकते है । एलेमेंट्स में आपको car , घर , जानवर , इत्यादि बहुत सारे एलेमेंट्स मिल जाते है ।

इसमें आप अपने हिसाब से Puzzle, car racing , Bike racing , mind टेस्ट जैसे गेम बना सकते है और उसके साथ साथ आप अपने गेम को लाइव टेस्ट भी कर सकते है । यानी यदि आपके गेम में कोई गडबडी है तो आप उसे बनाते समय ही सही क्र सकते है ।

#2. Draw Your Games

यदि आपको विडियो गेम खेलना अच्छा लगता है और आप चाह्जते है की हम भी अपना एक विडियो गेम बनाये तो यह एप्लीकेशन आपको विडियो गेम बनाने में बहुत मदद करेगा । इसका इस्तेमाल करके आप high graphics वाला hd games बना सकते हो । आप बहुत ही कम समय में अपने गेम को तैयार करके उसे प्ले स्टोर या फिर किसी भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर सकते हो । यह एप्लीकेशन आपके गेम को बहुत ही अच्छा quality देता है जिससे आपका गेम बहुत ही प्रोफेसिनल दीखता है ।

गेम बनाने से पहले आप अपने गेम का स्ट्रक्चर तैयार कर ले फिर स्ट्रक्चर के हिसाब से गेम बनाये जिससे गेम बनाते समय आपको ज्यादा सोचना न पड़े की अब गेम को कैसा बनाना है ।

#3. App Geyser : App maker

इस app का इस्तेमाल करके आप कोई भी app बना सकते है । यदि आप अपना गेम भी बनाना चाहते है तो इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही अच्छा गेम design कर सकते है ।

यदि आपको कोडिंग का जरा सा भी नॉलेज नही है फिर भी आप अपना गेम बना सकते है । जिन logo को कोडिंग आती है वे भी इस वेबसाइट की इस्तेमाल करके अपना किसी भी प्रकार का app या फिर गेम बहुत ही आसानी से बना सकते है ।

गेम या app बनाने के लिए इनके वेबसाइट appgeyser पर जा सकते है या फिर इनका app भी इंस्टाल कर सकते है । आप गेम बनाने के बाद उसको प्ले स्टोर या फिर किसी भी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर पब्लिश कर सकते है ।

#4. Pocket Build

दोस्तों यदि आप अपने smartphone का इस्तेमाल करके गेम बनाना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन बहुत ही धासु एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने गेम को devlope कर सकते है ।

इस एप्लीकेशन खास बात यह की आप अपने गेम की graphics को 3D में वो भी HD क्वालिटी में design कर सकते हो । आप इस एप्लीकेशन के मदद से अपने गेम को बहुत ही रीयलिस्टिक मतलब की एसी design बना सकते हो जो जैसे एकदम real लाइफ में पेड़ , पौधे , नदी, तालाब होते है वैसे ही ।

#5. Max2D : Game Maker,Game Engine

जैसे इसके नाम से पता चल रहा है की आप इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही अच्छे 2D गेम बना सकते हो । यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा है क्युकी इसमें आप बहुत सी आसानी से अपने गेम को design कर सकते हो और उसमे म्यूजिक , एनीमेशन ऐड कर सकते हो ।

इन्हें भी पढ़े –

इसको आप बहुत सी आसानी से प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो और उसके बाद अपने फ़ोन से ही गेम बना सकते हो । यह एप्लीकेशन बिलकुल ही मुफ्त है और 2D गेम बनाने के सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है।

इसी के साथ साथ आज के समय में मार्किट में ऐसे भी गेम आ चुके है जो की आपको बनाने के लिए जरा भी मेहनत नहीं करनी पड़ती है और यदि आप अच्छी कोडिंग सिख लेते है तब भी आप अपने मन मुताबिक किसी भी तरह से गेम को बना सकते है मेने भी ऐसे बहुत सारे लोगो को देखा है जो की बिना कोडिंग से गेम बना लेते है

Last Word

मुझे आशा है कि आपको गेम बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी हमारे इस आर्टिकल से मिल गई होगी । यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरूर बताये

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने मिला और मुझे लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे गेम बनाने वाला ऐप कि जानकारी और भी लोगों को प्राप्त हो सके।

Leave a Comment