Jaguar Kis Desh Ki Company Hai (जगुआर किस देश के कंपनी है) – संपूर्ण जानकारी

Jaguar Kis Desh Ki Company Hai – नमस्कार दोस्तो हमारे Blogging Adda में आपका स्वागत है जहा आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से Jaguar Kis Desh Ki Company Hai के बारे में बताने जा रहा हु जिससे की आपको जगुआर कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके।

और यदि आप जगुआर कंपनी में बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है जैसे के Jaguar  Kaha Ki Company Hai, Jaguar Company Ka Malik Kaun Hai इत्यादि सभी जानकारी आपको आज मैं इस पोस्ट में बताने जा रहा हु। 

यदि आप Jaguar Company के बारे में सभी जानकारी पढ़ना चाहते है तब आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े। और Jaguar Company के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे।

Jaguar Kis Desh Ki Company Hai

Jaguar Kis Desh Ki Company Hai 

Jaguar Company Coventry, England, Great Britain देश की कंपनी है और Jaguar कंपनी की स्थापना सितंबर 1922 में की गई थी। इस कंपनी के मुख्य व्यक्ति Ratan Tata, इसके चेयरमैन का नाम David Smith, है और जगुआर कंपनी ने CEO का नाम  Mike O’Driscoll है और जगुआर कंपनी Tata Motors कंपनी के अंतर्गत ही अपना प्रोडक्शन करती है।

Jaguar Company Ka Malik Kaun Hai

Jaguar Company के मालिक का नाम रतन टाटा है क्युकी यह कंपनी टाटा मोटर्स के अंतर्गत आती है और अभी के समय में रतन जी टाटा ही इस कंपनी के मालिक है। जो की एक भारतीय है। 

हमारा यह पोस्ट यही हम खतम करते है और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Jaguar Kis Desh Ki Company Hai काफी पसंद आई होगी। 

इसी के साथ यदि आप का हमारे इस पोस्ट से संबंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है हैं जल्दी से जल्दी आपके सभी कमेंट्स के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment