नमस्कार दोस्तों आपका हमारे Blog पर स्वागत है यदि आप गूगल से जानना चाहते है गूगल मेरा नाम क्या है या फिर Ok Google Mera Naam Kya Hai इस तरह के सवाल पूछते है तो आज आपको मेरे इस पोस्ट से यह सब जानकारी मिलने वाली है जिसके माध्यम से आप गूगल असिस्टेंट की मदद से बड़ी ही आसानी से बोल कर जान पाएंगे की गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hai)
परन्तु आज आपको पूरी तरह से अगर सही जानकारी नहीं तो आपका सही से मेरा नाम क्या है? बता नहीं पायेगा। इसलिए आज आपको इस पोस्ट में पूरी तरह से सभी तरह की जानकारी बताने जा रहा हु।
दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन है और यदि आप नहीं जानते Google Kya Hai ? तब आप यह भी जानकारी हमारे ब्लॉग के माध्यम से लेते है और गूगल का ही प्रोडक्ट गूगल असिस्टेंस की मदद से रोजाना बहुत ज्यादा सर्च होते है परन्तु गूगल असिस्टेंट की मदद से बहुत सारे ऐसे सवाल है जो बिना किसी मतलब के होते है और इसी के साथ मनोरंजन भी करते है
और इसी के साथ स्वयं से सम्बंधित सवाल पूछते है जैसे की Naam Ka Matlab और गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) या फिर गूगल तुम कौन हो? या फिर गूगल में अभी कहा हु? (Google Main Abhi Kaha Hu) तो आप यह सभी सवाल कैसे जानेंगे और गूगल असिस्टेंट आपको किस तरह से जवाब देता है वह भी बताऊंगा।
यदि हम Google की बात करे तो रोजाना Google में बहुत ज्यादा सर्च किआ जाता है परन्तु गूगल आपके हर सवाल का जवाब बड़ी ही आसानी से केवल एक सेकंड के समय में दे देता है। और यदि आप Google App से या फिर Google Assistant की मदद से अपने बारे में पूछते है तो वह भी Google आपको बड़ी ही आसानी से बता देता है क्युकी गूगल के पास आपका बहुत सारा डाटा पहले से ही मौजूद होता है।
जैसे की आप Google में सर्च करते है आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा,गूगल मेरी शादी कब होगी? ,गूगल मेरा जन्मदिन कब है? ,गूगल तुम कैसी हो? इत्यादि इन सब के उत्तर भी आपको गूगल बड़ी ही आसानी से दे देता है क्युकी गूगल अपने सर्वर पर सभी Data को स्टोर कर के रखता है। बाकि आप इस पुरे पोस्ट को हमारे दिए Audio को Play कर के सुन सकते है।
Ok Google Mera Naam Kya hai – गूगल मेरा नाम क्या है?
Contents

जैसा की आप जानते ही है गूगल के आने के बाद बहुत सारे काम हम इंटरनेट की मदद से और गूगल की मदद से करते ही है उसमे जब बात आती है Google Assistant की तो Google का यह बहुत ही अच्छा फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने डेली रूटीन को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर सकते है।
नीचे मेने आपको एक इमेज के माध्यम से बताया हुआ है की आखिर गूगल असिस्टेंस जब चालू होता है तब किस तरह से अपने आइकॉन को बताता है तो आप देख सकते है।

और यदि आप नहीं जानते है की Google को अपना नाम कैसे बताते है तब आपको मेरे इस पोस्ट के माध्यम से ही यह बताने जा रहा हु आखिर Google को आप किस तरह से अपना नाम बताएगे।
गूगल बहुत ही स्मार्ट सर्च इंजन है और उसी के साथ साथ गूगल अपने बहुत सारे प्रोडक्ट को भी लाया है जिसे बहुत सारे व्यक्ति रोजाना उपयोग करते है। और अगर में खुद अपनी बात करू तो गूगल के प्रोडक्ट जैसे की Google Docs,Google Keep इन सब प्रोडक्ट को उपयोग करता हु।
रुको रुको… मैं यहाँ एक और जोड़ देता हूँ। अब आप अपने नाम से अपनी उम्र की गणना भी कर सकते हैं। हाँ यह कैलकुलेटर-ऑनलाइन.नेट द्वारा मुफ्त Age Calculator के प्रस्ताव के कारण संभव है। तो नाम और उम्र, एक तीर से दो निशाने। बहुत अच्छा लगता है!यदि आप एक Android Smartphone User है तब ही आप ओके गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर अपना नाम Google Assistant के माध्यम से बुलवा पाएंगे। तो चलिए अब हम जल्दी से जान लेते है आखिर Google को आप अपना नाम किस तरह से Set करके बोल सकते है। उसके लिए आपको मेरे बताये हुए सभी स्टेप्स को सही से Follow करना होगा तभी आप सही से अपना नाम और अपने बारे में गूगल से पूछ सकते है।
Google App के बारे में जानकारी – App Features

App Name | Google App |
App Rating | 4.3 |
App Size | 79 MB |
App Downloads | 10 B+ |
Google को अपना नाम कैसे बताये ?
यह मैंने जितनी भी स्टेप्स बताई है वह सभी स्टेप्स को करने के बाद आपको बोलना है Ok Google Mera Naam Kya Hai और Ok Google What Is My Name. तब आपको Google अपना नाम बोल कर बता देगा।
#1. सबसे पहले अपने Google App में जाना है
यदि आप के फ़ोन में Google App नहीं है तो आप Playstore से डाउनलोड कर सकते है। Playstore में आपको Google Type करना है तब आपके सामने यह App आजाएगा।

#2. उसके बाद आपको App को Open कर लेना है।
उसके बाद App ओपन करने के बाद आपको इसके Side में बने Icon पर Click करना है। जैसा की मेने इमेज में दिखाया हुआ है ये करने के बाद आपके सामने Google Assistant की सभी Settings दिखाई देने लग जाएग। सभी Steps को Follow करने के लिए आप Image का सहारा ले सकते है।


#3. उसके बाद आपको Setting में चले जाना है
उसके बाद आप जैसे ही सेटिंग्स में जाते है। तब आपको Google Assistant की सभी Settings दिखाई देने लग जाएगी। जैसा की आप इमेज में देख सकते है।

#4. अपनी Voice Recognize करे
उसके बाद Voice वाले Option में चले जाना है उसमे जाने के बाद आपको अपनी Voice को Recognize करना है जिसके बाद आपको यह Step 3 बार फॉलो करना होता है। सभी स्टेप्स को आपको करने के बाद Next करते चले जाना है। जैसा मेने इमेज में दिखाया है आपको बोलना है Voice को Recognize करने के लिए आपको Voice Match वाले ऑप्शन में चले जाना है। जिसका आईडिया आप नीचे बताई गई इमेज में ले सकते है।
- Ok Google
- Hey Google
- Hey Google
उसके बाद अपने आप यह आपकी Voice को Recognize कर लेगा। किसी-किसी Device में यह चार बार भी हो सकता है।



#5. Check करे Voice सही से Setup हुआ है या नहीं
यदि आपने सभी Steps को Follow कर लिए है तब और Google Assistant में अपनी Voice को Recognize कर चुके है तब आपके सामने इस तरह का एक Screen पर इमेज दिखाई देगा यदि इमेज में बताया हुआ नहीं दिखाई देता है तब आपकी Voice को आपको दुबारा Recognize करना पड़ेगा। जैसा की मेने सभी चीज़े इमेज में दिखाई हुई है।


#6. चेक करे गूगले आपका नाम बोल रहा है या नहीं
चेक करने के लिए आपको अपने फ़ोन के होम पेज पर चले जाना है उसके बाद आपको अपने फ़ोन के सामने बोलना है OK Google जैसे ही आप यह बोलते है तब आप के सामने एक नया गूगल का Pop-Up आजाएगा जाएगा जैसा की मैंने नीचे इमेज में दिखाया है।
इसके अलावा आप यह Pop – Up अपने फ़ोन के Power Button को दबा कर भी ला सकते है। उसके बाद आप जो भी Google से पूछना चाहते है वह सब आपको Google बता देता है जैसे की Google तुम कैसी हो और Google तुम कौन हो और Google मेरी शादी कब होगी। इत्यादि आप सभी तरह के सवाल Google से पूछ सकते है।
अभी तक मेने आपको जितनी भी Steps बताई है सभी Steps करके आप अपनी Google Settings को पूरा कर पाएंगे और इसके बाद आप किसी भी Steps को करने के बाद गूगल से किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है। आपके हर सवाल का जवाब Google देदेगा क्युकी Google में आप Kuch भी सर्च कर ले सभी सवालो का जवाब आपको Google में मिल ही जाता है।
Google से और किस किस तरह के सवाल पूछ सकते है।
गूगल से आप अपने बारे में जानने के अलावा क्या क्या पूछ सकते है उसकी पूरी लिस्ट मेने नीचे दी है आप सभी सवालो के जवाब को गूगल से पूछने के लिए Ok Google बोले और उसके बाद जैसे ही Google App Open हो जाए अपना सवाल बोल दीजिये जैसे ही आप अपना सवाल गूगल के सामने बोलते है गूगल आपको अपने सभी पूछे गए सवालो का जवाब आसानी से दे देना। आप नीचे दी गई लिस्ट का उपयोग कर सकते है।
- Google भारत के राष्ट्रपति कौन है?
- Google भारत में सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
- Google अमेरिका के राष्ट्रपति कौन है ?
- Google आज का कौन सा दिन है ?
- Google आज बैंक बंद है या चालू है?
- Google आज किस टीम का मैच है?
- Google गूगल आपका नाम क्या है?
- Google गूगल कहा रहते हो?
- Google गूगल एक गाना सुनाओ?
- Google गूगल क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?
- Google गूगल अभी मैं कहा हु ?
- Google गूगल तुम कहा रहते हो?
- google आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा
- Google भारत में सबसे बड़ा पुल कौन सा है
- मेरा नाम क्या है फोन का
- मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट रिजल्ट
- मेरा नाम बदलो
- मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट
- मेरा नाम सेट करो
- मेरा घर कहां है
- मेरे पापा का नाम क्या है
इन्हे भी पढ़े –
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक पर Likes कैसे बढ़ाये?
- Girlfriend Banane Wala Apps डाउनलोड करे
- पाटिल को काबू कैसे करे ?
- PUBG वालो को काबू कैसे करे 2021
- Pati Ko Kabu Me Kaise Kare
गूगल से पूछे जाने और अन्य सवाल
इसके अलावा आपको में इस पोस्ट के माध्यम से और भी चीज़े बता देता जो आप आसानी से गूगल असिस्टेंस के माध्यम से पूछ सकते है और यह सभी सवाल जो पूछते है यह गूगल आपको सही सही जवाब के साथ साथ बता भी पाएंगे। तो चाहिए अब जान लेते है आखिर वह सभी सवाल कौन कौन से है।
इन सभी चीज़ो को पूछने के लिए आपको गूगल को पहले सेटिंग करके बताना पड़ता है तभी जाकर आप गूगल से अपने सभी सवालो का जवाब पूछ सकते है। क्युकी गूगल असिस्टेंस एक तरह का मशीन है जो की आपके किये गए नियंत्रणो से सीखता है और फिर आपको जवाब देता है।
#1. मेरा नाम क्या है इन हिंदी?
यदि अआप गूगल से पूछते है की गूगल मेरा नाम क्या है इन हिंदी तो आपको बताना चाहता हु गूगल आपको आपका नाम जो है वही बटेगा क्युकी गूगल को यह नहीं पता होता है की आपका नाम हिंदी में क्या होगा और आपका नाम किसी अन्य भाषा में क्या होगा इसलिए आप अपना नाम गूगल में जो भी सेट कर लेते है वही आपको गूगल एक में आपके नाम की जगह पर बताएगा।
#2. गूगल मेरा नाम बदलो?
यदि आप गूगल से बोलकर अपने नाम को बदलवाना चाहते है तब आपको बता दू की आप इसे Ok Google मेरा नाम बदलो बोलकर बदलवाना सकते है यह बहुत ही आसान है क्युकी आप यदि खुद जाकर सेटिंग के माध्यम से नाम बदलना चाहते है तब यह थोड़ा कठिन हो सकता है। इसीलिए आप खुद गूगल से बोलकर और गूगल से अपना नाम बदलवा सकते है।
#3. मेरा घर कहां है?
मेरा घर कहा है यह सवाल यदि आप गूगल से पूछते है और वह आपको जवाब नहीं देता है तो आपको बता दू की आपको यह सवाल गूगल से पूछने के लिए अपने फ़ोन की लोकेशन को चालू करना पड़ेगा तभी जाकर आप गूगल से अपने सवाल का जवाब पूछ सकते है। यही कारन है की गूगल आपको आपके इस सवाल का जवाब नहीं दे पता होगा।
#4. मेरे भाई का नाम क्या है?
यदि गूगल से आप पूछते है गूगल मेरे भाई का नाम क्या है तब आपको बता दू की आपको इस सवाल का जवाब गूगल से पूछने से पहले उसे बताना भी पड़ेगा। तभी जाकर गूगल आपको आपके इस सवाल का जवाब दे पायेगा। क्युकी आप गूगल को एक बार जो याद करवा देते है तभी जाकर गूगल आपको आपके इन सभी सवालो का जवाब आसानी से दे पता है।
#5. मेरा पूरा नाम क्या है?
अब आप देखो गूगल को अपना पूरा नाम बताने के लिए पूछ रहे है तब आपको बता दू की गूगल से आप जब भी अपना नाम पूछने के लिए बोलते है तब आपको वह आपका वह नाम बताता है जो आपने उसको पहले बताया था तभी जाकर वह आपका पूरा नाम हो या फिर अधूरा नाम हो बताता है। यही कारन है की गूगल आपको आपके हर सवाल का जवाब वही बताता है जो आपने उसे पहले बताया हुआ है
#6. मेरे मोबाइल का नाम क्या है?
यदि आप गूगल से पूछते है मेरे मोबाइल का नाम क्या है तो आपको गूगल के द्वारा आपके फ़ोन का वह नाम बताया जाएगा जो की आपके फ़ोन के अबाउट सेक्शन में डाला हुआ है क्युकी गूगल की जीमेल आई डी से ही आपका फ़ोन चलता है इसीलिए वह आपको सभी फ़ोन की सेटिंग को समझ कर वह से जवाब देने की कोशिश करता है।
#7. मेरे मोबाइल में कितना चार्ज है?
तो आपके मोबाइल में कितना चार्ज है यह भी गूगल आपको आपके फ़ोन की सेटिंग को रीड करके बताने में सक्षम होता है यानि की आप गूगल से पूछते है तब मेरे मोबाइल में कितना चार्ज है तो सबसे पहले गूगल आपके फ़ोन की सेटिंग में जाकर यह जानकारी वह से उठाकर लाता है तभी जाकर आपको यह जानकारी बताने में सक्षम होता है।
#8. मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ
गूगल मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ तो आपको बता दू की गूगल आपको आपका नाम बोलकर ही बताता है और यदि आप सोचते है की गूगल आपको आपका नाम लिख कर बताता है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्युकी यह एक एप्प हैं जो आपके फ़ोन के स्पीकर की मदद से आपको बोलकर बता देता है।
#9. Google फौजी को काबू में कैसे करे?
अब आपको बता देना चाहता हु की गूगल फौजी को काबू में कैसे करे पूछते है तब गूगल असिस्टेंस आपको इस सवाल का जवाब बड़ी ही आसानी से देदेता है इसका फायदा है की आपको बार बार गूगल की App पर जाने की जरुरत नहीं होती है। आप सीधे ही गूगल से पूछ कर अपने जवाब को देख सकते है।
#10. मेरा नाम क्या है फोन का?
आप यदि गूगल से पूछते है तब आपको वह आपका नाम तो बता ही देगा इसी के साथ वह आप उससे अपने फ़ोन का नाम पूछते है तब आपको वह आपके फ़ोन का नाम भी बता देंगे।
#11. मेरे दोस्त का नाम क्या है?
यदि आप गूगल असिस्टेंस को पहले अपने दोस्त का नाम बता देते है और बाद में आप पूछते है की आपके दोस्त का नाम क्या है तब गूगल असिस्टेंस आपको अपने दोस्त का नाम भी बता देगा।
#12. गूगल मेरा नाम बदलो?
यदि आप गूगल से अपना नाम बदलने का बोलते है तब वह गूगल आपका नाम भी बदल देता है। तो आप गूगल असिस्टेंस से बोलकर अपना आसानी से बदलवा सकते है।
#13. गूगल असिस्टेंट की आवाज़ किसकी है
गूगल असिस्टेंट की आवाज़ Kiki Baessell है
#14. गूगल किस देश की कंपनी है
गूगल किस देश की कंपनी है और Google Ka Malik kaun hai तो यहाँ आपको बता देना चाहता हु गूगल का मालिक सर्गे ब्रिन और लेरी पेज है। इसी के साथ गूगल अमेरिका देश की कंपनी है।
Google आपको नाम के अलावा क्या क्या बता सकता है
यदि आप सोच रहे है Google आपको नाम के अलावा और कुछ जानकारी नहीं दे सकता तो आप गलत सोच रहे है। गूगल आपको आपके नाम के अलावा सारी ही चीज़े ही बता सकता है जैसे की आपकी उम्र कितनी है?,आपकी शादी कब होगी?,आपका जन्मदिन कब है?,आज कितनी तारीख है?,आज का मौसम कैसा रहेगा?,कल का मौसम कैसे रहेगा
यदि आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंस में सारी सेटिंग और सारे Options को पूरा भर देते है तब आप गूगल से इन सभी सवालो के जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है। अब आप सभी Options को कैसे Fill Up करेंगे उसके लिए मेने नीचे निम्नलिखित स्टेप्स बताये है जिन्हे फॉलो करके आप ये सब जानकारी गूगल से पूछ सकते है।
- सबसे पहले अपने Google App में जाए
- उसके बाद Costomize में जाए
- उसके बाद आप आपने नाम बताये
- अपना जन्मदिन बताये
- और इसके अलावा आप क्या क्या सेट करना चाहते है वह सब गूगल से बोल कर set कर सकते है।
Google Mera Naam Kya Hai [Video]
Google Assistant से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब [FAQs]
-
1. गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)
गूगल आपको बड़ी ही आसानी से आप का नाम बता देगा जब आप गूगल असिस्टेंस से पूछते है गूगले मेरा नाम क्या है। गूगल को अपना नाम बताने की सभी स्टेप्स मेने ऊपर बताऊ हुई है
-
2. गूगल आपका नाम क्या है? (Google Aapka Naam Kya Hai)
यदि आप गूगल से पूछते है Google आपका नाम क्या है तो इस सवाल का गूगल आपको जवाब देता तो है परन्तु गूगल एक सॉफ्टवेयर है परन्तु फिर भी गूगल आपको कह देता है। मैं अच्छा है
-
3. मेरे भाई का नाम क्या है? (Mere Bhai Ka Naam Kya Hai)
यदि आप गूगल से पूछते है मेरे भाई का नाम क्या है तो गूगल को यदि आपके भाई का नाम पता है तभी गूगल आपको आपके भाई का नाम बता पाएंगे
-
4. मेरी शादी कब होगी ? (Meri Shadi Kab Hogi)
गूगल को ये तो नहीं पता है की आपकी शादी कब होगी परन्तु गूगल को आपकी उम्र पता है तो उसके हिसाब से गूगल आपको बता देगा की आपकी शादी कब होगी
-
5. गूगल मेरी उम्र कितनी है ?
गूगल आपको आपकी उम्र भी बता देता है यदि आप पूछते है OK Google मेरी उम्र कितनी है
-
6.गूगल मेरी शादी कब होगी ?
यह एक अजीब सा सवाल है परन्तु आपको गूगल इसका भी जवाब भी देदेगा यदि आप गूगल से पूछते है गूगल आखिर मेरी शादी कब होगी।
-
7. गूगल आपका नाम क्या है ?
यदि आप गूगल से पूछते है Google आपका नाम क्या है तो इस सवाल का गूगल आपको जवाब देता तो है परन्तु गूगल एक सॉफ्टवेयर है परन्तु फिर भी गूगल आपको कह देता है। मैं अच्छा है
Last Words
आपको मेने इस पोस्ट में बता दिया है अगर आप भी फिर भी Google mera naam kya hai सेट नहीं कर paye तब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है हम इस पोस्ट में सभी बताये मेथड को उपयोग करके आप आने फ़ोन में google को अपना नाम बता सकते है।
और यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझवा है तब आप हमसे कमेंट्स के माधयम से पूछ सकते है हम जल्दी ही आपके सभी सवालो का जवाब देंगे।
Releted Searches –
- मेरा नया नाम क्या है?
- मेरा मोबाइल का क्या नाम है?
- गूगल मेरा नाम क्या है हिंदी में बताएं?
- गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है?
- इस फोन का मालिक कौन है?
- मेरे मोबाइल में कोई खराबी है क्या?
- मोबाइल कौन सा ले?
- मोबाइल से क्या होता है?
- किसी के नंबर की लोकेशन कैसे जाने?
- मेरे फोन की रैम कितनी है?
- फ़ोन में बैटरी कितनी है?
- दुनिया का सबसे महंगा फोन कौन सा है?
- जियो फोन किसका है?
- गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?
- गूगल असिस्टेंट से कैसे बात करें?
- मेरा नाम क्या है फोन का?
निम्नलिखित लेखो को भी एक बार जरूर पढ़े
- आपका पसंदीदा गाना कौन सा है
- एक गैलन में कितने लीटर होते हैं
- 1 मन में कितना किलो होता है
- Free Fire Ka Baap कौन है [Free Fire Vs PUBG Vs BGMI]
- आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है ?
- 1 किलोग्राम में कितने ग्राम होते है ?
- गूगल तुम कौन हो ?
- पाटिल को काबू कैसे करे ?
- एक इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ?
- गाँधी जी के पिता का नाम क्या है ?
- PUBG वालो को काबू कैसे करे ?
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare
- BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे ?
- भारत का अगला मैच कब है ?
- कंप्यूटर हिंदी में क्या कहते है ?
- फेसबुक (Facebook) का नया नाम क्या है ?
- Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके है
- गूगल मैं अभी कहा हु ?
- Online Recharge कैसे करे ?
Bhai audio play karte hi hansi छूट गई 🤣🤣
लगान मूवी की याद आ गई Vamro
Are Bhai Ha Ha Ha
Thank your for sharing such really nice information sir
Bahut badiya bro jankari di aapne
Thanks Priya Ji
very nice information
Thanks Bhai
great article loved your given information
Thanks
bahut hi mast post publish kr diya dipak bhai aapne to
Thanks Bhai