गूगल तुम कौन हो ? (Google Tum Kaun Ho)

गूगल तुम कौन हो – नमस्कार दोस्तों यदि आप google पर रोजाना सवाल पूछते है और यदि आपने यह भी सवाल पूछा है की google tum kaun ho तो आपको इसका अच्छा खासा जवाब नहीं मिला होगा परन्तु आज पोस्ट के माध्यम से आपको मैं बताऊंगा की गूगल तुम कौन हो और इसी के साथ आपको यह भी बताऊंगा आखिर गूगल किस तरह से आपको आपके सवालो का जवाब देता है।

तो चलिए अब हम हमारे इस पोस्ट गूगल तुम कौन हो को और जानने की कोशिश करते है की आखिर गूगल या काम कैसे करता है और यह किस तरह से आपके सवालो का जवाब देता है।

गूगल तुम कौन हो (Google Tum Kaun Ho)

google tum kaun ho

जैसा की आपको ही होगा की आज के समय में गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और आज दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किआ जाने वाला सर्च इंजन Google ही है तो गूगल एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो की इंटरनेट का ही काम करती है इसके अलावा आज जो एंड्राइड फ़ोन का उपयोग करते है वह भी गूगल का ही है और भी गूगल ऐसे कई प्रोडक्ट है जो गूगल के बनाये हुए जो हम आने अनजाने उपयोग करते है।

Google से आप जो भी सवाल पूछते है वह आपका सवाल आसानी से दे देता है परन्तु इसके पीछे एक बहुत बड़ी प्रक्रिया होती है और यह प्रक्रिया बस कुछ सेकण्ड्स में ही पूरी हो जाती है और आपके सामने गूगल आपके सवालो का जवाब दे देता है परन्तु आपने कभी यह सोचा है की आखिर यह सब होता कैसे है तो आप यह हमारे इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है

Google kaise काम करता है ?

गूगल एक Artificial Intelligence तकनिकी पर चलने वाला एक सॉफ्टवेयर है जो आपके सवालो के हिसाब से ही आपको ट्रैक करके आपको जवाब देदी है और साथ ही जिन सवालो के जवाब जैसे की Google Tum Kaun Ho यह भी एक सवाल ही है इन सभी के रिजल्ट गूगल आपको सर्च से देने की कोशिस करता है परन्तु ऐसा कही नहीं होता है की आपने जो सवाल पूछा वह गूगल के पास उत्तर के रूप में नहीं है । इसी के साथ आप हमारा पोस्ट Google Mera Naam Kya Hai पोस्ट को पढ़कर अपना नाम भी जान सकते है। गुगल खुद आपको बोलकर नाम बताएगा।

Last Words

आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताया है आखिर “गूगल तुम कौन हो” और यदि आप गूगल के बारे में जानना चाहते है तो हमारे और भी पोस्ट पढ़ सकते है बाकि यदि आपका कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आपको हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।

इन्हे भी पढ़े

Leave a Comment