Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees – आखिर कितनी है फीस सम्पूर्ण जानकारी

Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees in hindi: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है जहा आज आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees के बारे में जानकारी देने जा रहे है जहा आप भी यदि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का सानिद्ध्य चाहते है तब आपको इनकी फीस के बारे में और क्या क्या प्रक्रियाएं होती है के बारे में जानना चाहिए जिससे की आपके लिए काफी आसान हो जाए।

Aniruddhacharya Ji Maharaj एक बहुत ही प्रसीद्ध महाराज है जहा आज आपको इनके वीडियो यूट्यूब पर भी देखने को मिल जायेंगे यदि आप इन्हे यूट्यूब वीडियो देखर कर महाराज जी से काफी प्रभावित है तब आप को इनके बारे में और अधिक जानकारी होना चाहिए तो मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी इस पोस्ट में देने जा रहा हु जहा आप को मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आएगी

Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees कितनी है

Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees

आज के समय में बहुत सारे बाबाओं के द्वारा प्रवचन दिए जाते हैं परंतु उनमें से बहुत ही कम बाबा ऐसे होते हैं जो काफी प्रसिद्ध हो पाते हैं परंतु यहां अनिरुद्ध आचार्य काफी ज्यादा प्रचलित महाराज में से एक है और जहां तक हमने पता लगाया है तो इनकी एक बार सानिध्य करने की कोशिश हैजो फीस है वह ₹700000 से लेकर ₹800000 तक है

हाला की फीस और दक्षिणा में अंतर होता है क्योंकि यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते थे तब जाकर आप वहां चीज देते हैं तो फिर आपको उतना ही देना होता है जितना एक संस्था के द्वारा ठहराया जाता है परंतु दक्षिणा का अर्थ यह होता है कि आप अपनी मर्जी से कितनी भी दक्षिणा एक साधु बाबा को दे सकते हैं

अब अनिरुद्ध आचार्य महाराज की दक्षिणा की बात हम करें तो यह भी काफी ज्यादा है अनिरुद्ध अचार्य महाराज जी का यूट्यूब चैनल भी है जहां पर यह अपनी प्रवचन देती हुई वीडियो को साझा करते हैं ताकि इनके भक्तगण इन के प्रवचन को देख सकें और महाराज जी को सुनने का अवसर प्राप्त कर सकें अब यहां यूटुब यूट्यूब चैनल की बात आती है तो आप कको शायद पता नहीं होगा कि यूट्यूब वीडियो अपलोड कर के भी पैसे कमाए जाते हैं जहां यदि आप भी अपना चैनल शुरू करते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब प्रसारण पर सुनने वाले अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी के भक्त गण काफी ज्यादा है इसी कारण से इनके चैनल पर काफी ज्यादा व्यूज जाते हैं और यूट्यूब के माध्यम से भी इनकी अच्छी कमाई हो जाती है मैं यहां पर यह बिल्कुल भी नहीं कह रहा हूं की अि अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी कोई खराब व्यक्ति हैं या फिर यह पैसों का लालच करते हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

यदि आप अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी को नहीं जानते और ना ही आपने इनके कभी प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त किया है तब आप इनके यूट्यूब चैनल पर जाकर इनके द्वारा दिए गए सभी कथाओं को सुन सकते हैं तब जाकर आपको अनिरुद्ध महाराज जी का जो पूरा ब्योरा हैौरा है वह समझ आ जाएगा।

अनिरुद्धचार्य महाराज जी के बारे में अन्य जानकारी

पूरा नाम Sri Aniruddhacharya ji Maharaj
निक नामअनिरुद्ध
पेशा कहानी पढ़ना
पिता का नाम (पिता का नाम )श्री अवधेशानंद गिरी जो ( भागवताचार्य)
आयु 32 साल ( 2022 )
जन्मस्थान Damoh (Rinvjha Village) 
जन्म तिथि 27 सितंबर 1989
धर्म हिंदू
शिक्षकShri Girraj Shastri Ji Maharaj
नींवगौरी गोपाल वृद्धाश्रम आश्रम
स्कूल      ज्ञात नहीं
कॉलेजज्ञात नहीं
जाति (जाति)ज्ञात नहीं
पत्नी पत्नी का नाम (वैवाहिक स्थिति/पत्नी)विवाहित
बच्चे (पुत्र का नाम)ज्ञात नहीं है
शिक्षाज्ञात नहीं
निवास ( गृहनगर)वृंदावन
ऊंचाई5.9 इंच 173 सेमी
वजन68 किग्रा
कुल मूल्य4 से 5 करोड़
यूट्यूब चैनलयहां क्लिक करें
instagramयहां क्लिक करें
फेसबुकयहां क्लिक करें
ट्विटरयहां क्लिक करें

जो लोग बिल्कुल भी नहीं जानती अनिरुद्ध महाराज जी के प्रवचन कहां कहां तक होते हैं तो उन्हें मैं बताना चाहता हूं अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी के प्रवचन भारत के बाहर भी विदेशों में होते हैं जहां पर विदेशी भक्तगण भी इन्हें काफी पसंद करते हैं और इनकी कथाओं को सुनते हैं इसी के साथ विदेश में जो हिंदू भाई बहन रहते हैं वह भी अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी को सुनने के लिए बड़े ही आतुर रहते हैं

अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी एक बहुत ही सिद्धांत वादी महाराज हैं और उन्होंने बचपन से ही आध्यात्मिक मार्ग को चुन लिया था जहां आध्यात्मिक मार्ग को सुनने का प्रोत्साहन इनके माता-पिता द्वारा ही इन्हें दिया गया था बचपन में ही इन्होंने हनुमान चालीसा को पूरी तरह से कंठस्थ कर लिया था

इसी के साथ रामचरितमानस वेद उपनिषद इत्यादि का भी महाराज जी ने पठन कर इन्होने कंठस्थ कर लिया था जहां से इन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और आध्यात्मिक मार्ग में लीन होने के भी बहुत सारे मार्ग मिले इन्होंने अपना घर छोड़कर वृंदावन रहना उचित समझा जैसा कि आप जानते हैं वृंदावन काफी ज्यादा पवित्र और श्री कृष्ण जी के भूमि है अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी वही रहे और वहां रहकर अपने आध्यात्मिक मार्ग की ओर जाने के लिए प्रयासरत रहे।

महाराज जी ने वृंदावन में ही अपनी पढ़ाई को पूरा किया और राज शास्त्री महाराज जी इनके गुरु हुए जिन्होंने इन्हें सनातन धर्म की उपयोगिता और महत्व समझाएं इसी के साथ आध्यात्मिक मार्ग में जाने के लिए काफी सहायता की और अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी की बात की जाए तो वृंदावन से ही इन्हें अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य समझ आया जहां अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी का लक्ष्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सही मार्ग दिखाया जाए वह चाहे किसी भी धर्म वर्ण से हो इसी के साथ सनातन धर्म को किस तरह से आगे ले जाया जाए।

यह मैं आपसे एक बात और कहना चाहता हूं भारतवर्ष में आज के समय में बहुत सारे लोगों के द्वारा हिंदू धर्म कहा जाता है जो हिंदू है वह अपने धर्म को हिंदू धर्म बताते हैं परंतु मैं यहां आपसे यह कहना चाहता हूं हिंदू धर्म कहना कोई गलत बात नहीं है परंतु वास्तविक में हमारा धर्म सनातन धर्म है यानी कि हम सनातन धर्म से संबंध रखते हैं और सनातन धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म माना जाता है

जैसे-जै जैसे आप सनातन धर्म के बारे में पढ़ते चले जाएंगे तब आपको सनातन धर्म के बारे में बहुत ही ज्यादा रोचक जानकारियां प्राप्त होने लगेगी और सनातन धर्म में ही अध्यात्म को प्राप्त करने का व्याख्या पूर्ण मार्ग बताया है जिसके माध्यम से कोई भी जीव या प्राणी आध्यात्म को प्राप्त कर सकता है और परमात्मा में लीन हो सकता है।

आज के समय में बहुत सारे बाबा आपको ऐसे मिल जाएंगे जोकि केवल अंधविश्वास फैलाने का काम करते हैं और लोगों को लूटते हैं इसके अलावा और भी अन्य गलत काम करते हैं परंतु दुनिया के सामने है अच्छा बनने का स्वांग करते हैं परंतु आपको बता दूं सभी साधु और बाबा लोग इस तरह के नहीं होते हैं जो सच्चे धर्म गुरु होते हैं वह अपने मार्ग को कभी भी नहीं छोड़ते है।

अनिरुद्ध आचार्य जी का जन्म कब हुआ

महाराज जी का जन्म 27 सितंबर 1989 को हुआ था इनका जन्म मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले में हुआ था अभी तक इन्होंने पूरे भारतवर्ष में 500 से भी ज्यादा कथाएं संपन्न की है और इनके द्वारा वृद्ध लोगों की सेवा के लिए और गौ माता की सेवा के लिए आश्रम बनाए गए हैं।

Aniruddhacharya जी के परिवार के बारे में जानकारी

महाराज जी का परिवार बहुत ही छोटा और साधारण सा परिवार है यहां यह खुशी-खुशी अपने परिवार में रहते हैं उनके पिताजी मंदिर में पुजारी का कार्य किया करते थे अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे हैं और पूरे परिवार में 6 व्यक्ति है।

महाराज जी शादीशुदा है और उनकी पत्नी भी है जिन्हें सामान्य तौर पर लोगों के द्वारा गुरु मां कहकर संबोधित किया जाता है इसके अलावा गुरु मां भी भक्ति भाव और प्रवचन देने का कार्य करती है

अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी के दो बेटे भी हैं महाराज जी की उम्र 32 साल की है परंतु बचपन से ही उनके माता-पिता के द्वारा इन्हें आध्यात्म मार्ग पर जोड़ा जा चुका था तभी से यह कथावाचक करवाते रहे हैं और हमेशा यह भक्ति भाव में ही नहीं रहते हैं दूसरों को भगवान की कथा सुनाना और दूसरों से भगवान की कथाओं को चुनना ही इन्हें भाता है।

जो लोग अपने जीवन को गलत दिशा दे चुके हैं और गलत राह पर जा रहे हैं महाराज जी के द्वारा उन्हें सही मार्ग भी दिखाया जाता है और समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया जाता है महाराज जी के प्रवचन सुनने लाखों की संख्या में लोग अलग-अलग जगहों से आते हैं और अपनी सभी समस्याओं का निवारण भी प्राप्त कर जाते हैं।

aniruddhacharya ji maharaj net worth

अनिरुद्ध आचार्य महाराज जी की नेटवर्क के अगर हम बात करें तो इनकी साल भर की नेटवर्क 4 से 5 करोड़ रुपए है और यह सभी राशि इन्हे दक्षिणा के रूप में ही प्राप्त होती है

aniruddhacharya ji maharaj Youtube Videos

Last Words

आज आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी जहां मैंने आज आपको, Aniruddhacharya Ji Maharaj Fees के बारे में जानकारी दी है और इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सभी कमेंट के जवाब अगले दिन देंगे जहां अगले दिन आकर आप अपने कमेंट के जवाबों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment