Photo Jodne Wala Apps Download Kare (फोटो जोड़ने वाला ऐप)

Photo Jodne Wala Apps – नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बताने जा रहे है की आप कैसे अपनी दो अलग अलग फोटो को एक ही फोटो में जोड़ (Photo Jodne Wala Apps) सकते है। दोस्तो आपको फोटो जोड़ने की जरूरत कई बार पड़ती होगी, जैसे कई मौकों पर हम किसी अपने के साथ फोटो नही खींचा पाते है और सोचते है की काश किसी तरह हमारी एक फोटो तो इनके साथ होती ताकि हम उनका साथ उसमे महसूस कर सके, या फिर कई मौकों पर आपका फोटो का बैकग्राउंड भी खराब होता है

photo jodne wala apps download

और उस समय हम सोचते है की काश हम इसका बैकग्राउंड बदल सके। दोस्तो बहुत से प्रोफेशनल फोटो एडिटर इन्ही सब चीजों के लिए बहुत ज्यादा चार्ज करते है और इसलिए लोग इन्हें जल्दी नही फोटो edit करवाते है।

Photo Jodne Wala Apps Dowload Kare

—– Photo Jodne Wala App Name —–
1) PICSART PHOTO EDITOR
2) COLLEGE MAKER – PHOTO EDITOR
3) PHOTO EDITOR PRO
4) B612 – FREE SELFIE CAMERA, PHOTO EDITOR
5) PHOTO LAB PICTURE EDITOR – FACE EFFECTS & ART FRAME
6) MIRROR PHOTO EDITOR AND COLLAGE
7) Blend Collage Free
8) Gandr: Unlimited photo collage

पर दोस्तो दुनिया में बढ़ते टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे काम आराम से घर बैठे कर सकते है। वो भी सिर्फ एक स्मार्टफोन में कुछ apps की मदद से। दोस्तो आज हम ऐसे ही कुछ apps के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदat से आसानी से अपनी फोटोज को एडिट कर के एक से दूसरे फोटो में जोड़ सकते है। 

फोटो जोड़ने वाले Apps (Photo joint Karne Wala Apps Download)

दोस्तो आपने बहुत से लोगो को देखा होगा जो अपनी फोटोज को आपस में जोड़ कर और एडिट कर के सोशल मीडिया पर डालते है और उसपे उन्हें ढेरो लाइक्स और अच्छे कमेंट्स मिलते है, दरसल वो लोग कुछ खास apps का इस्तेमाल करके ऐसा करते है। ऐसा आप भी कर सकते है वो भी बहुत आसानी से बस आपको इस apps को अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए।

जिससे आप एक एक्सपीरियंस इंसान की तरह अपने फोटो को एडिट करे और अपने फोटो को अट्रैक्टिव बना सके। दोस्तो बहुत से लोग paid apps का इस्तेमाल भी करते है फोटो को एडिट करने के लिए पर आपको यह पर हम एकदम फ्री apps के बारे में बताएंगे

जिनके इस्तेमाल पर एक भी रुपए आपको खर्च नही करना पड़ेगा और आपके ये app बिल्कुल paid apps की तरह काम करेगी। हम आपको इन सभी apps का नाम यहां पर दे रहे है आप इन्हे play store से download कर सकते है।

1) PICSART PHOTO EDITOR

photo jodne wala apps

दोस्तो picsart photo editor एक बहुत ही बेहतरीन app है जो आपके फोटो को आसानी से जोड़ सकता है इसमें आपको ढेरो फिल्टर्स भी मिलेंगे जो आपके फोटोज को बेहतर करने का काम करेगे और इन सबके अलावा आपको इसमें कई बैकग्राउंड भी मिलेंगे जिसपे आप फोटो काट कर जोड़ सकते है।

इस app को play store पर 500 मिलियन से ज्यादा लोगो ने download किया है। और इसको 11 मिलियन से अधिक लोगो ने रिव्यू किया है।play store पर इस app ko 4.2/5 की रेटिंग मिली है जो बहुत अच्छी रेटिंग है।

2) COLLEGE MAKER – PHOTO EDITOR

photo jodne wala apps 1

दोस्तो ये app भी फोटो एडिटिंग में बहुत यूज किया जाता है ये फोटो एडिटिंग apps में सबसे बेहतरीन apps की लिस्ट में आता है इसमें आपको ढेरो फोटो एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे जो हर अपडेट पर बढ़ जाते है या फिर और बेहतर हो जाते है इसपर आप फोटो को एक बेहतर क्वालिटी में एडिट कर सकते है।

इस app की लोकप्रियता इस बात से ही लगा सकते हैं आप की इसकी गूगल प्ले स्टोर पर 4.9/5 की रेटिंग मिली है और इसके 50मिलियन से अधिक के डाउनलोड भी है जो की लगातार बढ़ रहे है इसपर 7 लाख से ज्यादा लोगो ने रिव्यू भी किया है।

3) PHOTO EDITOR PRO

photo jodne wala apps 2

फोटो एडिटिंग apps में इस app को बहुत पसंद किया जाता है ये आपकी फोटो को आसानी से बहुत ही कूल और आकर्षित रूप दे सकती है इसमें आपको 20 से ज्यादा फिल्टर और तमाम तरह के ब्यूटी इफेक्ट टूल मिलेगा जो आपके app को बहुत सुंदर बना देगा। ये आपके दो फोटोज को आसानी से जोड़ सकता है।

Play Store पर इस app को 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसको 4.8/5 की रेटिंग मिली है जो बहुत अच्छी रेटिंग है। इस app को 1 मिलियन से ज्यादा का रिव्यू मिला है।

4) B612 – FREE SELFIE CAMERA, PHOTO EDITOR

photo jodne wala apps 3

दोस्तों अगर आपने कभी भी फोटो एडिटिंग की होंगी या किसी से फोटो एडिटिंग app के बारे में पूछा होगा तो उसने आपको इस app के बारे में जरूर बताया होगा ये बहुत ही बेहतरीन और पापुलर app है जो आपकी फोटो को आसानी से और बहुत ही अच्छी तरह एडिट कर देता है

इस app में आप फोटोज के अलावा वीडियो को भी एडिट कर सकते है अगर आप किसी सिंपल कॉस्टोमाइज वाले app को खोज रहे है जो चलाने में आसान हो तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस app को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3/5 की रेटिंग मिली है और इसे 500 मिलियन से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है और 6 मिलियन से ज्यादा लोगो ने रिव्यू किया हैं।

5) PHOTO LAB PICTURE EDITOR – FACE EFFECTS & ART FRAME

photo jodne wala apps 4

एक बहुत ही शानदार और सबसे बेहतरीन फिल्टर,फ्रेम और ब्यूटी इफेक्ट से लैश ये app आपको फोटो एडिट के समय एकदम प्रोफेशनल वाली फीलिंग देता हैं। ये app फोटो एडिटिंग को बच्चो का खेल बना देता है। आपको ये ऐप paid apps से भी कही अच्छी सर्विस देती हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर इसको 4.4/5 star की रेटिंग मिली है जो की काफी अच्छी रेटिंग हैं। इस app को 100 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसे 2 मिलियन से ज्यादा की रिव्यू है। 

6) MIRROR PHOTO EDITOR AND COLLAGE

photo jodne wala apps 5
Photo Jodne Wala Apps

दोस्तो Mirror Photo Editor App आज के समय में दो फोटो को आपस में जोड़ने वाला एक बेहतरीन ऐप बन चुका है इस app में आप दो या फिर दो से अधिक फोटो को जोड़ सकते हैं और उसे बेहतरीन बना सकते हैं इस ऐप में आप एक ही फोटो से अपनी फोटो को Mirror Effect दे सकते हैं

जो कि देखने में काफी Attractive लगता है|इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 4.2/5 रेटिंग मिल चुका है और 23k लोगों ने इस app कओ रिव्यू किया  है इस फोटो में आपको Beauty Effects का भी ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपनी फोटो में काफी अच्छा Effects Add कर सकते हैं|

सोशल मीडिया पर अगर आप इन Effects को Use करके अपनी फोटो को डालेंगे तो आपके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आएंगे क्योंकि लोगों को इस तरह के फोटो काफी पसंद आता है और अगर आप अपने फोटो के साथ किसी और का भी फोटो जोड़ना चाहते हैं तो भी आप इस एप्लीकेशन में जोड़ सकते हैं इस app को गूगल play store पर अभी तक 5 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके है।

7) Blend Collage Free

image 11

ब्लेंड कोलाज असामान्य कोलाज बनाने के लिए एक नया ऐप है, जो एक सामंजस्यपूर्ण तरीके से तस्वीरों को एक साथ सम्मिश्रित करता है। अपने परिवार, दोस्तों या छुट्टियों की एक आकर्षक तस्वीर कहानी बनाने के लिए बस कुछ चित्र कैनवास पर रखें। अपने कोलाज को एचडी गुणवत्ता में सहेजें और इसे Instagram, Facebook और अन्य वेबसाइटों के माध्यम से साझा करें।

8) Gandr: Unlimited photo collage

image 16

यह शक्तिशाली फोटो कोलाज निर्माता आपको अपनी गैलरी से उच्च रिज़ॉल्यूशन के फोटो कोलाज में असीमित मात्रा में फोटो चुनने देता है। आपकी तस्वीरें कोलाज लेआउट को आकार देंगी, इसलिए प्रत्येक रचना वास्तव में आश्चर्यजनक होगी।

गंदर खोलने पर, आप तुरंत तस्वीरों का चयन करना शुरू कर सकते हैं और वास्तविक समय में देख सकते हैं क्योंकि आपका कोलाज फ्रेम के भीतर अच्छी तरह से फिट होने के लिए आपकी तस्वीरों को पूरी तरह से फिर से व्यवस्थित करता है।

9) Background Eraser

यह एक बहुत ही अच्छा App है जिसके माध्यम से आप किसी भी अपने फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते है और इसकी के साथ आप इस App के माध्यम से किसी भी फोटो को दूसरे फोटो के साथ जोड़ सकते है और इसी के साथ आप अपने फोटो को इस अप्पके माध्यम से अच्छे से एडिट करके किसी भी व्यक्ति का दिल जीत सकते है . आप को यह एक बार जरूर डाउनलोड करना चाहिए

इस पोस्ट में मेने आपको जितनी भी फोटो जोड़ने वाला ऐप के बारे में बताया है वह सभी आपको playstore पर मिल जायेंगे आप मेरे इस पोस्ट से सभी app के नाम को playstore पर सर्च करके आसानी से सभी app में से किसी भी app को download कर सकते है

Last Word

मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी। आप हमारे फोटो जोड़ने वाला ऐप्प
(Photo Jodne Wala Apps) के माध्यम से अपने फोटोज को जोड़ सकते है। इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट्स के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment