BSNL Ka Number Kaise Nikale सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

BSNL का नंबर कैसे पता करे – नमस्कार दोस्तों यदि आप BSNL का Sim  Card उपयोग करते है। तो आपको भी कभी न कभी BSNL का नंबर निकलने की जरुरत पड़ी होगी तो आज के बाद आपको मेरे पोस्ट को पढ़ने के बाद कभी ही यह सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्युकी आज इस पोस्ट में आपको मैं BSNL Ka Number Kaise Nikale बताने वाला ताकि आज के बाद आप परेशान न हो।

तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हुए जानने की कोशिस करते और जानने की कोशिस करते है आखिर कोई भी BSNL सिम को उपयोग करता है तो वह कैसे अपने BSNL Sim का नंबर निकल सकेंगे।

BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे (BSNL Ka Number Kaise Nikale)

bsnl ka number kaise nikale
bsnl ka number kaise nikale

BSNL का नंबर निकलने के लिए मेने इस पोस्ट में आपको 4 ऐसे तरीके बताये है जिसमे से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके BSNL का नंबर निकल सकते है BSNL के सिम नंबर निकलने के सभी तरीको के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप आसानी से और जल्दी ही अपना BSNL नंबर को निकल सकते है।

तो चलिए फिर शुरू करते है हमारे इस पोस्ट को और BSNL Ka Number Kaise Nikale जानने की कोशिश करते है। आप हमारा पोस्ट पूरा पढ़िए ताकि आपको किसी भी तरह की कोई बाद में समस्या नहीं हो।

BSNL का नंबर कैसे निकाले

हम किन किन तरीको से BSNL का नंबर निकल सकते है वह मेने सूचीबद्ध नीचे बताये हुए है और उन सभी तरीको के बारे में हम एक एक कर के हमारे इस पोस्ट में जानने की कोश्शि करेंगे।

  • दूसरे नंबर पर मैसेज करके
  • कस्टमर केयर को कॉल करके
  • कॉल करके नंबर जाने
  • USSD नंबर के द्वारा

दूसरे नंबर पर मैसेज करके BSNL का नंबर कैसे निकाले

यदि आप दूसरे नंबर पर मैसेज करते है तो आपको अपने बीएसएनएल सिमकार्ड का नंबर पता चल जायेगा आजकल वैसे भी एक घर में 2 फ़ोन होना आम बात है तो आप अपने घर के दूसरे नंबर पर मैसेज करके अपने BSNL का नंबर पता कर सकते है यदि सबसे बढ़िया तरीका है और आजकल वैसे भी 2 Sim के फ़ोन आने के बाद हर व्यक्ति 2 सिम का उपयोग करता ही है

कस्टमर केयर को कॉल करके BSNL का नंबर कैसे निकाले

अब यदि आप सब चीज़े कर ले फिर भी आपको अपने BSNL Sim का नंबर नहीं पता चलता है तो आप जरूर कस्टमर केयर को ही Call करेंगे तो इस पॉइंट में आप अपने BSNL नंबर को Call करके पता कर सकते है क्युकी कस्टमर केयर होता ही इसलिए है की आप अपने नंबर से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई भी प्रॉब्लम का समाधान कर सकते है।

BSNL का Customer Care नंबर क्या है

यदि आप BSNL नंबर को पता करना चाहते है तो मैंने नीचे BSNL का नंबर दिया है वह से आप BSNL नंबर को पता कर पाएंगे और Call भी कर पाएंगे। तो BSNL का कस्टमर केयर नंबर 1800-180-1503 और 1503 है

खुद को कॉल करके BSNL का नंबर कैसे निकाले

जी है आप सही सुन रहे है और यदि आपको पता नहीं है तो आपको बता दू की यदि आप खुद के फ़ोन से ही अपने BSNL का नंबर पता करना चाहते है तो BSNL के इस USSD Code *222# पर कॉल करके अपने BSNL का नंबर परता कर पाएंगे।बस आपको इस नंबर को अपने फ़ोन के डायलर में डाइल करना है उसके बाद आपके पास आपके पास एक कॉल आएगा और स्क्रीन पर आपको अपना नंबर दिखाई दे जायेगा

USSD नंबर के द्वारा BSNL का नंबर कैसे

यदि आपको नहीं पता की USSD नंबर क्या होता है तो आपको पता होना चाहिए की कोई भी USSD नंबर के आगे *(Star) और #(Hashtag) लगा हुआ होता है और हर SIM Company का एक अलग अलग USSD Code होता है जिसके माध्यम से हम उस Sim के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते है।

*1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#

STEP – 1

आप इन सभी नंबर में से यदि किसी भी नंबर को अपने फ़ोन के DAIL करते है तो आपके Screen पर आपका नंबर लिखा हुआ आजायेगा

STEP – 2

यदि एक बार करने के बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर कुछ नहीं आता है तो आपको वापस से इनमे से कोई और नंबर का इस्तेमाल करना है दूसरी बार में आजायेगा।

इन्हे भी पढ़े –

Last Words –

आज आपको मेरे इस पोस्ट से “BSNL का नंबर कैसे निकाले” सकते है उसकी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके सभी कमेंट का जवाब देंगे

Leave a Comment