Oppo Kis Desh Ki Company Hai l Oppo कंपनी का मालिक कौन है

Oppo Kis Desh Ki Company Hai -आज के समय में स्मार्ट फोन हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है क्योंकि स्मार्ट फोन न केवल एक दूसरे व्यक्ति से बात करने के लिए जरूरी है बल्कि ये हमारे बहुत से कामों को आसान भी बनाता है। लेकिन जब भी कम बजट में एक बेहतरीन स्मार्ट फोन की बात आती है तो हर व्यक्ति के जुबान पर Oppo Smartphone का नाम ही आता है क्योंकि ओप्पो एक ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों को कम कीमत में एक अच्छी क्वालिटी मुहैया कराती है

इसलिए ओप्पो कंपनी का नाम दुनिया के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में शुमार है लेकिन क्या आप जानते है की Oppo kis desh ki company hai या Oppo कंपनी का मालिक कौन है तो आइए आज के लेख में हम विस्तार पूर्वक जानते है की Oppo kis desh ki company hai और Oppo कंपनी का मालिक कौन है

Oppo किस देश की कंपनी है

Oppo चाइना की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी शुरुआत आज से 21 वर्ष पूर्व 10 अक्टूबर 2001 में मोबाइल कंपनी के तौर पर हुई थी Oppo का पूरा नाम Guangdong Oppo Mobile Telecommunication Limited hai साल 2004 में ओप्पो को टोनी चैन के द्वारा लॉन्च किया गया। जिसके बाद साल 2008 में ओप्पो ने अपना पहला कीपैड फोन मार्केट में लॉन्च किया था।

Oppo Kis Desh Ki Company Hai

आज ओप्पो कंपनी 45,000 से अधिक कर्मचारी काम करते है जिसके कारण ओप्पो कंपनी 40 से अधिक देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है और साल 2016 में ओप्पो चाइना की सबसे अधिक मोबाइल सेलिंग कंपनियों में से एक बन चुकी थी साल 2019 में ओप्पो को दुनिया की टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में से एक बन गई।

और अधिक जानकारी पढ़ने के लिए ब्लॉग delhi inside पर जाए जहा आप और अन्य तरह की विभिन्न जानकारी पढ़ सकते है और अपना ज्ञान बढ़ा सकते है।

Oppo कंपनी का मालिक कौन है

Oppo कंपनी के मालिक का नाम टोनी चेन है Tony Chen ही ओप्पो कंपनी के फाउंडर और सीईओ है साल 2004 में टोनी चेन ओप्पो कंपनी को लॉन्च किया था और आज ओप्पो दुनिया की टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियों में से एक बन चुकी है

जिसका पूरा श्रेय टोनी चेन जो जाता है जिन्होंने अपने प्रोडक्ट्स से लेकर मार्केटिंग तक पूरा अपना 100% दिया टोनी चेन ने अपने कस्टमर को कम कीमत में एक बेहतरीन प्रोडक्ट प्रोवाइड किया जिसके कारण आज ओप्पो को इतना ज्यादा पसंद किया जाता है टोनी चेन कहते है की उन्होंने कभी नही सोचा था की ओप्पो को लोगो द्वारा इतना ज्यादा पसंद किया जायेगा और इसकी तुलना दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनियों से किया जायेगा

OPPO कंपनी का इतिहास

OPPO कंपनी का इतिहास क्या है ओप्पो कंपनी को साल 2001 रजिस्टर किया गया था। जिसके बाद साल 2004 में टोनी चेन द्वारा ओप्पो को लॉन्च किया गया उस दौरान कम्पनी blue ray disc और DVD player बनाती थी जिसके बाद चाइना की बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी BBK ELECTRONIC अंडर आकर ओप्पो ने अपना पहला स्मार्ट फोन लॉन्च किया

जिसके बाद कंपनी ने वर्ष 2010, 2015 और 2016 में कई स्पोर्ट्स ट्यूनामेंट्स के द्वारा अपने ब्रांड को बेहतरीन तरीके से प्रमोट किया और देखते ही देखते कंपनी को देश भर में पसंद किया जाने लगा।

ओप्पो कंपनी जब इंडिया में आई तो शुरू में इन्हे को नही जानता था कोई इन्हें स्पॉन्सरशिप देने के लिए तैयार नही था फिर 2017 में ओप्पो को एक बड़ा मौका मिला ओप्पो ने BCCI के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया 2017 से 2022 तक इंडियन क्रिकेट टीम के ड्रेस पर ओप्पो का logo रहेगा जिसके बाद इण्डिया में ओप्पो स्मार्टफोन सेलिंग इतनी बढ़ गई की ओप्पो के आगे बड़े बड़े ब्रांड पीछे हो गए।

अपनी बेहतरीन मार्केटिंग के कारण ओप्पो आज विश्वभर में जाना जाता है ओप्पो कंपनी ने भारत में भी अपना एक मेनिफेक्चरिंग प्लांट बनाया है जो की यूपी नोएडा में स्थित है जिसमे 10,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है

ओप्पो का सबसे पहला स्मार्टफोन

Oppo का सबसे पहला स्मार्टफोन साल 2008 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसका नाम Find 7 था इस फोन में 3GM Ram 3000mAh की बैटरी 13MP का कैमरा और 5.5 इंच का स्क्रीन था जिसे 2 लाख से अधिक मोबाइल स्टोर्स में सेल किया गया था

OPPO कंपनी क्या क्या बनाती है

कई लोगो को लगता है की Oppo Company केवल स्मार्ट फोन ही बनाती है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जब ओप्पो को साल 2004 में मार्केट में लॉन्च किया गया था तब ओप्पो कंपनी blue ray disc और DVD player बनाती थी और 2008 में जब ओप्पो ने अपना पहला स्मार्ट फोन लॉन्च किया जिसके बाद ओप्पो को बेहद लोकप्रियता मिली उसके पश्चात ओप्पो अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाती है जेसे स्मार्ट फोन, पॉवर बैंक, साउंड ,एयरफोन,म्यूजिक डिवाइस,स्मार्ट वॉच,बजट स्मार्टफोन,एक्सपेंसिव स्मार्टफोन अन्य

निष्कर्ष

उम्मीद करते है आपको हमारा आज का लेख Oppo kis desh ki company hai पसंद आया होगा और इसके साथ ही Oppo कम्पनी का मालिक कौन है से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हमने आपके साथ साझा किया अगर आपको ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करे।