कंप्यूटर हिंदी में क्या कहते है (Computer Ko Hindi Me Kya Kahte Hai)

कंप्यूटर हिंदी में क्या कहते है (Computer Ko Hindi Me Kya Kahte Hai) – नमस्कार दोस्तों आज आपका हमारे पोस्ट में स्वागत है आज आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएगे की आखिर “Computer को हिंदी में क्या कहते है” ताकि आपको कंप्यूटर के बारे में और भी जानकारी प्राप्त हो सके. तो चलिए जानने की कोशिस करते है की आखिर कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?

Computer-Ko-Hindi-Me-Kya-Kahte-Hai
Computer Ko Hindi Me Kya Kahte Hai

कंप्यूटर हिंदी में क्या कहते है ?

Computer को हिंदी संगणक कहते है यानि की गणना करने वाला यंत्र जिसे संगणक कहा जाता है।

क्युकी कंप्यूटर एक ऐसी मशीन जिसके माध्यम आप किसी भी कठिन से कठिन गणना को बड़ी ही आसानी से कर सकते है और गणना करने के यन्त्र को ही हिंदी में संगणक कहते है इसलिए हिंदी में कंप्यूटर को संगणक कहा जाता है ?

अभी तक आपको मेने केवल कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है बताया है इसके अलावा आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह भी बताऊंगा की आखिर कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर के क्या क्या उपयोग है तो चलिए शुरू करते है पोस्ट को और जानने की कोशिस करते है आखिर कंप्यूटर क्या है

आप यह भी पढ़े –

Computer क्या है ?

Computer एक ऐसा यन्त्र है जिसके माध्यम से आप किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से कर सकते है और कंप्यूटर के माध्यम से आप किसी भी मुश्किल गणना को बड़ी ही आसानी से और काम समय में कर सकते है और इसी के साथ कंप्यूटर के विभिन्न क्षेत्रो में अलग अलग तरह से उपयोग किया जाता है अब यह आप के ऊपर निर्भर करता है की आप computer का किस तरह उपयोग करते है।

Computer किस तरह से कार्य करता है ?

Computer किस तरह से कार्य करता है अगर इसकी बात करे तो computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमे एक मशीन होती है और उसी मशीन को कमांड देकर कण्ट्रोल किया जाता है जिससे आपको सभी तरह के कार्य करने में मदद मिलती है। इसके अलावा कंप्यूटर को कार्य करने के लिए बिजली की जरुरत होती है और इसके अलावा ऐसे बहुत सरे उपकरण होते है जो कंप्यूटर को कार्य करने सक्षम बनाते है और एक पूरा कंप्यूटर बहुत सी चीज़ों से मिल कर बना हुआ होता है जैसे की मोनिटर , CPU , Keyboard , और माउस इत्यादि इन सभी से मिल कर एक पूरा कंप्यूटर बनता है ।

Monitor क्या होता है

Monitor कंप्यूटर की स्क्रीन होती है जिसमे हमें सभी तरह की चीज़े जो की हमारे द्वारा दिए गए कमांड होते है दिखाई देते है यह भी किसी भी कंप्यूटर का बहुत ही अहम् हिस्सा होता है यदि स्क्रीन ही नहीं होगी तो आप किसी भी कमांड को कैसे देख पाएंगे इसलिए मेने आपको यहाँ कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है के साथ साथ कंप्यूटर के बारे में और उसके अहम् हिस्सों के बारे में भी बताया है

CPU क्या होता है

कंप्यूटर में किसी भी फाइल या फिर किसी भी तरह के डाटा को सेव करने के लिए जो मशीन होता है उसे CPU कहते है और यही किसी भी कम्पुटर का सबसे अहम् हिस्सा होता है जिसके कारन हम स्क्रीन पर सभी तरह के कार्यो को कर पाते है CPU का पूरा नाम Control Processing Unit होता है यानि की आपके सभी कमांड को CPU द्वारा ही प्रोसेस किया जाता है

Input Device क्या होते है

Input Device में वह सभी डिवाइस आते है जो आप अपने CPU में बहार से लगते है जैसे की Keyboard, Mouse इत्यादि और इनके भी अलावा आप अपनी जरुरत के हिसाब से कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस को लगा सकते है और उन्हें निकल भी सकते है

Last Words

आज इस पोस्ट के माध्यम से मेने आज आपको “कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है” बताया है यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव है तब आप हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके सभी सवालो का जवाब देंगे

Leave a Comment