Online Recharge कैसे करे (Online Recharge Kaise Kare)

Online Recharge Kaise Kare – यदि आप भी आज के समय में ऑफलाइन ही रिचार्ज करते है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से यही बताऊंगा की ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे ( Online Recharge Kaise Kare) तो चलिए शुरू करते है हमारे इस पोस्ट को और जानते है की आखिर ऑनलाइन Recharge किस तरह किया जाता है।

आज अगर हम देखे तो हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है और अपने रोजाना के काम इंटरनेट की मदद से करता है इसे ने इंटरनेट भारत में Jio आने के बाद बहुत ही ज्यादा लोगो के संपर्क में आया है। और कही न कही आपको भी इंटरनेट का उपयोग अपने समय को बचाने के लिए करना चाहिए चाहे वह ऑनलाइन रिचार्ज करना हो या फिर पढ़ाई करना या फिर किसी भी तरह का काम जो इंटरनेट और फोन की मदद से किया जा सकता है करना चाहिए।

आज के समय में भी इस बहुत सारे लोग है जिन्हे इंटरनेट से रिचार्ज करना नही आता है अब इसे में सभी चीजे होने के बाद आपको दुकान पर जाकर रिचार्ज करना पड़े यह अच्छा नही है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Online Recharge Kaise Kare जानने की कोशिश करते है।

ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे (Online Recharge Kaise Kare)

Online Recharge Kaise Kare
Online Recharge Kaise Kare in Hindi

यहाँ आप Android Mobile की मदद से किसी भी तरह से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते है नीचे में आपको उच्च स्टेप्स बताने जा रहा हु जिससे की आप कही भी बैठे बैठे केवल इंटरनेट की मदद से अपना Phone Recharge कर सकते है

Online Recharge करने के लिए आवश्यक चीज़े

  1. आपके पास एक Android Phone होना चाहिए या फिर कंप्यूटर से भी हो सकता है।
  2. आके पास एक अच्छा Internet Connection होना चाहिए।
  3. आपके पास एक Mobile No होना चाहिए।
  4. आपके पास Internet Banking , Debit Card (ATM Card) होना चाहिए। 
  5. और आपके बैंक खाते में Balance भी हों चाहिए।                                  

तो अब बिना देरी किये चलिए अब हम जान लेते है की Online Recharge कैसे करते है –

Website के माध्यम से Online Recharge कैसे करे

यदि आप के पास किसी भी तरह का कोई Android Phone है और आप उसमे किसी भी Browser में इंटरनेट का उपयोग करते है तब आप अपने मोबाइल को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है –

सबसे पहले आपको किसी भी Mobile Recharge करने वाली वेबसाइट पर चले जाना है नीचे दी गई गई वेबसाइट में से आप किसी भी वेबसाइट में जा सकते है।

यहाँ पर मेने निचे आपको लैपटॉप के ऊपर Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है बताया है क्युकी फ़ोन में इनस्टॉल Paytm का App Screenshot नहीं लेने देता है जिसके कारन से मैं आपको  Phone से ही किस तरह से कुया जाता है नहीं बता पाया परन्तु आप Phone App से करे या फिर Online इसका तरीका एक दम ऐसा ही है बस आपको Option अलग अलग जगह देखने को मिलते है ।

तो अब चलिए हम जान लेते है की आखिर किस तरह से Online Recharge किया  जाता है ।

STEP – 1

सबसे पहले आपको अपने Paytm .com पर चल जाना है जिसका लिंक मेने ऊपर दिया हुआ है वह जाने के बाद आपको अपने Paytm पर Login कर लेना है जब आप Login कर लेंगे तब आपका अकॉउंट ओपन हो जयेगा उसके बाद आप Recharge Prepaid Mobie वाले Option पर क्लिक करे जैसा की मेने आपको नीचे इमेज में बताया हुआ है।

STEP – 2

उसके बाद आपके सामने एक तरह का यूजर इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा जहा आपको अपना Mobile No डालने का Option दिखाई देने लगेगा जैसा की मेने निचे इमेज में बताया है। वहा पर आप जैसे ही आपका मोबाइल नंबर डालेंगे तब आपके सामने कुछ प्लान्स ओपन हो जायेंगे या फिर यदि आपको किस प्लान का रिचार्ज करना है जानते है तब वह आप अपनी मर्ज़ी से भी डाल सकते है।

परन्तु मेरा आपसे यही अनुरोध रहेगा की आप अपने हिसाब से  प्राइस नहीं डेल तो अच्छा है आप के सामने जो दिखाए गये प्लान्स है ऊनि में से अपने पसंद का प्लान चुने ताकि किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं आये ।

STEP – 3

अब जैसे आप ऊपर की सभी प्रोसेस को पूरी कर लेते है तब आपके सामने कुछ इस तरह का Option आता है अब आपको अपने Mobile नंबर को रिचार्ज करने के लिए अपने बैंक खाते से अपने रिचार्ज की राशि का भुगतान करना पड़ता है अब यहाँ आप जितनी भी निचे मेथड दी हुई है किसी का भी उपयोग कर के अपने मोबाइल को रे चार्ज कर सकते है।

यहाँ आपको मैं यह और बता दू की आपके खाते में मैं बैलेंस जरूर होना चाहिए ताकि उससे आपका भुगतान किया जा सके। वार्ना आपके खाते में अगर पैसे ही नहीं है तब आप अपने मोबाइल नंबर को ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

अभी तक मेने आपको जितनी भी चीज़े बताई है यह केवल पेटीएम से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका था जो की बहुत आसान तरीका है इस तरीके का उपयोग कोई भी कर के अपने Mobile को Online Recharge कर सकता है।

इसके अलावा मेने पेटीएम के अलावा भी अलग अलग वेबसाइट के बारे में बताया है जिसमे भी लगभग यही इसी तरह की प्रोसेस है बस आपको कुछ ऑप्शन अलग देखने को मिलेंगे।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी और यदि आप ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं अपने लैपटॉप या मोबाइल की मदद से तब आप किसी भी तरह की समस्याओं को देखते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम जल्दी ही आपका जवाब देकर आपकी समस्या को सॉल्व करेंगे।

अंतिम शब्द –

आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मेने Online Recharge Kaise Kare बताया है इसके अलावा भी यदि आपका इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है । और यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

Leave a Comment