PUBG का बाप कौन है (PUBG Ka Baap Kaun Hai)

PUBG Ka Baap Kaun Haiआज अगर हम देखें तो PUBG गेम बहुत ही पॉपुलर गेम है और इस गेम को भारत सरकार ने भारत में बैन भी कर दिया था । परंतु अब वापस यह गेम आ चुका है जो PUBG ही है परंतु इसका नाम बदलकर BGMI कर दिया है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि “PUBG का बाप कौन है ( PUBG Ka Baap Kaun Hai) और साथ ही PUBG से जुडी सभी बाते भी करेंगे।

काफी टाइम से मैं देख रहा हूं कि बहुत सारे नई उम्र के लड़के एंड्राइड गेम्स के पीछे पागल है वहां पर PUBG आने के बाद तो बहुत ही ज्यादा गेम खेला जाने लगा PUBG गेम के पीछे इतने ट्रोल हुए बहुत ज्यादा ट्रोल्स हुए परंतु फिर भी PUBG गेम वापस आया और इस गेम को वापस खेलने लगे । और साथ ही PUBG और FREE FIRE गेम दोनो ही बहुत ज्यादा पॉपुलर है 

परंतु आज में जब देख रहा हु की बहुत सारे बंदेPUBG का बाप कौन है”  (PUBG Ka BAAP Kaun Hai) यह गुगल पर बहुत ज्यादा सर्च करने लगे और इसे में जब मुझे इस बात का पता चला तब मेने सोचा कि क्यों न आखिर PUBG का बाप कौन है (PUBG Ka BAAP Kaun Hai) आपको बताया जाए । जिससे उन सभी लोगो को भी शांति हो जाएगी को PUBG का बाप कौन है (PUBG Ka BAAP Kaun Hai) को जानने के लिए बहुत उत्सुक है और आए दिन यह सवाल PUBG का बाप आखिर कौन है इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 

pubg ka baap kaun hai

PUBG का बाप सीधा सा मतलब यह होता है कि यह गेम जो PUBG का बाप है वह PUBG गेम से भी बहुत ज्यादा बेहतर गेम है अब जो PUBG Lover हैं उन्हें PUBG के बारे में किसी भी तरह की बुराई सुनकर बहुत ही बुरा लगता है परंतु जो गेम PUBG का बाप है वह गेम वालों के लिए यह सुनकर बहुत ही अच्छा लगता है कि उनका गेम PUBG का बाप है।

Important Point: दोस्तों, अगर आपको Paisa Kamane Wala Apps Download करना है तो कई सरे रियल पैसे कमाने वाला ऐप है जिसे अच्छी कमाई कर सकते है। gharbaithejobs.com पर 40+ Paisa Kamane Wala Apps के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है जिसे हर रोज आप रु.1200 – 2000 रुपये तक कमा सकते है। एक बार उस आर्टिकल को पूरी पढ़े।

PUBG क्या है –

pubg ka baap kaun hai

परंतु जो लोग नहीं जानते कि PUBG क्या है ( PUBG Kya Hai) उन्हें बता दूं यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जोकि ऑनलाइन ही खेला जाता है जिसमें सभी प्लेयर अपनी फेसबुक आईडी की मदद से इस गेम को ज्वाइन करते हैं और एक दूसरे से मैच होकर मैदान में उतरते हैं और यह गेम एक तरह की एक्शन गेम है जहां पर 4 –4 बंदों का एक समूह होता है। परंतु पूरे गेम में केवल 100 बंदे ही होते हैं जो 4 – 4 के समूह में ही होते हैं और जो समूह सबको मार कर आखरी तक जिंदा रहता है वह Winner कहलाता है 

PUBG गेम को PUBG Corporation के द्वारा बनाया गया है और PUBG गेम एंड्रॉयड फोन के लिए बनाया गया है और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम में यह गेम चलता है परंतु बाद में इसे कम्प्यूटर यानी की विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी डिलीट कर दिया गया था। PUBG गेम का ओरिजिन कोरिया देश है यानी कि यह गेम कोरिया देश ने बनाया है।

PUBG के दो अलग-अलग वर्जन आते हैं इसमें एक ऑफिशियल वर्जन है तथा दूसरा लाइट(Lite) वर्जन है क्योंकि कम फाइल साइज के साथ आता है और ऑफिशियल वर्जन में आपको बहुत सारी चीजें ज्यादा देखने को मिलती है वही लाइट वर्जन में आपको कुछ चीजों की कमी महसूस होती है लाइट वर्जन उन फोन के लिए बनाया गया है जो ज्यादा बेहतर क्वालिटी के नहीं होते हैं तो कोई भी यूजर अपनी सुविधा के अनुसार PUBG गेम के वर्जन के हिसाब से डाउनलोड कर सकता है।

बस यही होता है इस गेम में परंतु हमारा आज का टॉपिक यह है कि आखिर PUBG गेम का बाप कौन है क्या वह PUBG गेम से भी बेहतर है तो चलिए हम हम हमारे इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर PUBG का बाप कौन है। 

आप यह भी पढ़े –

PUBG का बाप कौन है  (PUBG Ka BAAP Kaun Hai)

यदि आप नही जानते की PUBG Ka Baap कौन सा गेम है तो PUBG का बाप FREE FIRE गेम है जो की हुबहू PUBG गेम के जैसा ही है जहा आपको PUBG गेम को जो जो कमियां लगती है वह FREE FIRE ने पूरी कर दी है। 

जहा कुछ लोग इसे है जो PUBG को बहुत ज्यादा पसंद करते है परंतु कुछ लोग जो की FREE FIRE को काफी पसंद करते है । और आज के समय में यह दोनो गेम बहुत ही ज्यादा प्रचलित है जिन्हे बंदे दिन भर और रात भर खेलते है यह तक की बंदे इस गेम को अपने सपने में देखकर लड़ाई भी कर लेते है। 

दोनो गेम का यूजर इंटरफेस लगभग एक समान ही है परंतु दोनो गेम के कंट्रोल्स में थोड़ा बहुत अंतर आपको देखने को मिल जायेगा। 

PUBG का बाप कौन है और Free Fire और PUBG में क्या अंतर है

PUBG गेम की तरह ही FREE FIRE GAME में भी आखिर में जो बंदा बचा हुआ होता है उसे Winner घोषित कर दिया जाता है साथ ही साथ FREE FIRE में आपको Rewards भी मिलते है यदि आप गेम को जीत जाते है।

अब रही बात की आखिर FREE FIRE क्यू PUBG का बाप है तो वह इसलिए है क्योंकि PUBG जहा बहुत ज्यादा फाइल साइज के साथ आता है जिसका आज के समय में फाइल साइज 1.2GB का है वही FREE FIRE का फाइल साइज केवल 550MB का ही है। जिसके कारण FREE FIRE छोटे छोटे फोन जिनकी RAM 1GB तक है उनके भी बड़ी ही आसानी से चल जाता है परंतु PUBG गेम के लिए एक अच्छा Smartphone ही चाहिए होता है जिसमे कम से कम 3GB का RAM तो होना ही चाहिए।

आखिर क्यों FREE FIRE गेम PUBG का बाप है 

यहां आपको बता दूं कि वास्तव में अगर हम FREE FIRE गेम की विशेषताएं को देखे तो FREE FIRE   गेम से PUBG थोड़ा सा हल्का पड़ता है इसलिए PUBG का बाप FREE FIRE कहलाता है। 

PUBG का मालिक कौन है ( PUBG का मालिक कौन है) 

यदि हम PUBG गेम मालिक की बात करे तो PUBG का मालिक PUBG Corporation है जो की साउथ कोरिया की एक कंपनी है जिन्होंने इसी देश की एक कंपनी Bluehole के साथ मिल कर पूरा किया है और अगर PUBG के असली मालिक की बात करे तो PUBG गेम का मालिक Chang Byung-Gyu है जिन्हे PUBG गेम का मालिक कहा जा सकता है।

PUBG vs FREE FIRE दोनों गेम में क्या अंतर है

तो हम अब नीचे उन बिंदुओं पर भी नजर मार लेते है जिससे की FREE FIRE गेम PUBG गेम के बाद भी इतना प्रचलित है

दोनो Game का File Size –

अगर दोनो गेम के File Size की बात की जाए तो PUBG का फाइल साइज FREE FIRE से ज्यादा है जिससे की PUBG छोटे फोन में चलने में थोड़ा हैंग होता है वही दूसरी तरफ FREE FIRE गेम का फाइल साइज छोटा होने से यह आसानी से छोटे फोन में भी चल जाता है।

Users Of Games 

अगर हम दोनों गेम के यूजर की बात करें तो PUBG से ज्यादा फ्री फायर गेम के यूजर हैं फ्री फायर गेम को अभी तक 500M लोगों ने डाउनलोड किया है जबकि PUBG को अभी तक केवल 100M लोगों ने ही डाउनलोड किया है। जिससे पता चलता है कि PUBG और फ्री फायर दोनों में ज्यादा डिमांड किस गेम की है।

दोनो गेम में Guns 

फ्री फायर गेम में आपको 6 से 7 Guns उपयोग करने के लिए मिल जाती हैं वही PUBG में आपको केवल 4 तरह की ही Guns उपयोग करने के लिए मिलती हैं इसलिए भी PUBG का बाप फ्री फायर कहलाता है।

दोनो गेम में कैरेक्टर्स 

अगर दोनों गेम के कैरेक्टर्स की बात करें तो फ्री फायर में PUBG से ज्यादा कैरेक्टर देखने को मिलते हैं फ्री फायर में आपको एलवीओ और Adam जैसे कैरेक्टर देखने को मिलते हैं जो कि आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं दूसरे कैरेक्टर्स के लिए आपको डायमंड खर्च करने होते हैं और वहीं दूसरी तरफ PUBG में आपको केवल एक या दो ही कैरेक्टर देखने को मिलते हैं।

दोनो गेम के ग्राफिक्स 

फ्री फायर गेम का ग्राफिक्स आपको रियलिस्टिक की बजाय कार्टून जैसा देखने को मिलता है जो कि छोटी उम्र के बच्चों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है वहीं दूसरी तरफ आपको PUBG में रियलिस्टिक ग्राफिक डिजाइन देखने को मिलता है जो कि बच्चों की सोच से परे होता है इसलिए भी PUBG के मुकाबले फ्री फायर को बच्चे ज्यादा खेलना पसंद करते हैं।

दोनो गेम की स्पीड 

दोनों गेम की स्पीड की बात करें तो फ्री फायर PUBG से थोड़ा फास्ट चलता है जबकि PUBG थोड़ा सा फ्री फायर के मुकाबले ज्यादा स्पीड नहीं देता है।

दोनो गेम में प्लेयर्स की संख्या

यदि दोनों गेम की प्लेयर्स की बात करें तो फ्री फायर में आपको 50 खिलाड़ियों को एक आईलैंड पर छोड़ दिया जाता है जिससे खिलाड़ी कम होने से गेम जल्दी खत्म होता है और लगभग आपको 10 मिनट ही गेम मैं लगते हैं वहीं अगर PUBG की बात करें तो PUBG में आपको दो खिलाड़ी देखने को मिलते हैं जिन्हें आईलैंड पर छोड़ दिया जाता है और 100 खिलाड़ियों में से जो टीम जो कि 4 खिलाड़ियों की होती है बचेगी वही विनर कह लाएगी जिसमें आपको 100 खिलाड़ी की वजह से ज्यादा समय लगता है जहां तक आपको PUBG गेम जीतने में आधा घंटा भी लगता है 

दुश्मन को टारगेट करना 

फ्री फायर में यदि आपके सामने आपका एनिमी होता है तब आपको लाल रंग का एक निशान दिखाई देने लग जाता है परंतु PUBG में ऐसी कोई भी खासियत नहीं है बस आपको खुद ही पहचान ना होता है कि यह सामने वाला खिलाड़ी आपका दुश्मन है जिससे कि मारना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है।

दोनो गेम के एक्टिव यूजर्स की संख्या 

दोनो गेम की बात करे तब आपको फ्री फायर के एक्टिव यूजर्स की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है वही दूसरी तरफ यदि हम PUBG की बात करे तो PUBG के ज्यादा एक्टिव यूजर्स नही है 

दोनो गेम की कमाई 

अगर दोनो गेम की कमाई की बात करे तब दोनो गेम की कमाई में फ्री फायर गेम को कमाई लगभग एक साल में 10M डॉलर्स है जबकि PUBG गेम की कमाई आज भी लगभग फ्री फायर गेम के लगभग बराबर ही है। तो यहां आपको मेने दोनो गेम में क्या अंतर होता है बता दिया है वही PUBG का बाप कौन सा गेम है यह भी आपको पता चल चुका होगा । यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया है तब आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

PUBG Ka Baap Kaun Hai – FAQs

PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai)

PUBG का बाप फ्री फायर है जो की आज के समय में काफी प्रचलित गेम है। और PUBG बैन हो चुका था परन्तु अब BGMI के नाम से वापस भारत में आया है।

Free Fire का बाप कौन है ? (Free Fire Ka Baap Kaun Hai)

तो यहां पर आज के समय में Free Fire Ka Baap BGMI (Battleground Mobile India) है जो की अभी आप प्लेस्टोर से जाकर Download कर सकते है।

PUBG का मालिक कौन है? (PUBG Ka Malik Kaun Hai)

यदि PUBG के मालिक की बात करे तो PUBG का मालिक South Korea Desh है PUBG गेम के संस्थापक चांग ब्यूंग ग्यु है 

आज आपने सीखा 

आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से PUBG Ka Baap Kaun Hai बताया है यदि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तब आप इस पोस्ट के नीचे हमे कमेंट कर के बता सकते है। जिससे की हमे आपका फीडबैक पता चल सके । और आगे भी हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लाते रहेंगे। 

Leave a Comment