Blogger में XML Sitemap कैसे Submit करे- यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है और आप नहीं जानते की Blogger में किस तरह से Sitemap सबमिट किया जाता है तो आपको परेशां होने की कोई जरुरत नहीं है आज में आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से यही बताऊंगा की आप किस तरह से Blogger में Sitemap Submit करेंगे (XML Sitemap Kaise Submit Kare) और अपना Blog Google के सर्च इंजन में इंडेक्स करवाएंगे । तो चलिए अब हम हमारा यह पोस्ट शुरू करते है की आखिर किस तरह से Blogger में Sitemap Submit किया जाता है।
XML Sitemap क्या है
जिन्हे नहीं पता उन्हें बता देना चाहता हु की यदि आपका Blog Google में इंडेक्स नहीं हो रहा है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप Sitemap Submit करे ऐसा करने से आपके Blog के Post Google में इंडेक्स होंगे और आपके Blog पर भी Traffic आने लगेगा। जब तक आप Sitemap Submit नहीं करते है तब Google आपके Blog को सही से समझ नहीं पता है इसलिए ही हम Sitemap सबमिट करते है।
जैसा की आपको पता ही होगा की कुछ समय पहले ब्लॉगर का प्लेटफार्म अलग था बाकि अब उन्होंने अपने Blogger plateform को अपडेट कर दिया है जिसके कारन आप बहुत सरे Blogger जिन्हे नए Layout में परेशानी होती है। और Sitemap खुद से बनाकर सबमिट करते है तो गूगल में इंडेक्स करवाना ज्यादा आसान होता है।
अगर सरम शब्दों में कहु तो XML Sitemap के माध्यम से Google आपके Blog को सही से Read कर पाता है और आपका ब्लॉग पूरी तरह से गूगल में इंडेक्स हो जाता है जिससे आपके ब्लॉग पर यदि Adsense का Approval होता है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है जिससे आपके ब्लॉग से आपकी Earning होने लगती है।
तो हम अब जान लेते है की आखिर किस तरह से Sitemap सबमिट करते है।
XML Sitemap कैसे Submit करे (XML Sitemap Kaise Submit Kare)
यदि आप अपने Blog का Sitemap Submit करना चाहते है तो आप ने जिस Email Id से आपने Blog बनाया है आप उसी Email ID या फिर किसी भी दूसरी Email ID से Google Search Console में Login कीजिये उसके बाद ही आप Sitemap Submit कर पाएंगे।
STEP – 1
- सबसे पहले आपको अपनी जीमेल ID से Google Search Console में लॉगिन कर लेना है उसे बाद आपको
STEP – 2
- उसके बाद आपको आपका साइट का URL डालना है उसके बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने Property Verify करने का ऑप्शन आएगा । आपको HTML Tag वाला ऑप्शन चुनकर वह से कोड कॉपी करके अपने ब्लॉगर के हेड सेक्शन के निचे लगाना है।
- अब इसके बाद आपको यह Code Paste करने के बाद सेव कर देना है बस अब इसके बाद आपको अपने Search Console में जाकर Verify कर देना है आपका ब्लॉग वेरीफाई हो जाएगा
STEP – 3
- अब आपको अपने Search Console में जाना है
- वह जाकर आपको Sitemap.xml सबमिट कर देना है। जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया है।
- अब आपका सितमप सबमिट हो जायेगा और आपका पोस्ट भी इंडेक्स होने लग जायेगे ।
अब आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी की आपका पोस्ट इंडेक्स नहीं हो रहा है और ट्रैफिक नहीं आ रहा है। यही सबसे सही तरीका है गूगल में अपने ब्लॉग को लाने का और एक समय के बाद यदि आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डालते है तब आपके पोस्ट जल्दी इंडेक्स होने लग जाते है जिससे की आपका ट्रैफिक आने लग जाता है।
अंतिम शब्द –
यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी Blogger में XML Sitemap कैसे सबमिट करे (XML Sitemap Kaise Submit Kare) पसंद आयी हो तो आप मेरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है और यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी से किसी भी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्द ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।
I enjoyed reading your thoughts on this.