Ajju Bhai Kaun Hai: अज्जू भाई ने कर दिया अपना फेस रिविल 2024

Ajju Bhai Kaun Hai – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पर स्वागत है जहा आज आपकी इस पोस्ट के माध्यम से अज्जू भाई कौन है के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिससे आपको भी पता चले आखिर Ajju Bhai Kaun Hai कौन है यदि आप भी सच में जानना चाहते है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा जिससे की आपको अज्जू भाई के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाए।

वैसे आज के समय में हर कोई गेम खेलता है परन्तु बहुत सारे लोग ऐसे है जो की गेम भी खेलने के बदले अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है। जहा यदि आप भी बहुत ज्यादा गेम खेलने का शौक रखते है तब आप अज्जू भाई को तो जानते हो होंगे जहा आप ने इनको अपने फ्री फायर गेम में कभी न कभी इन्हे फॉलो भी किया होगा।

Ajju Bhai Kaun Hai ( अज्जू भाई कौन है? )

परिचयविवरण
नामअजेन्द्र वरीय
उपनामअज्जू भाई
पेशाकंटेंट क्रिएटर और गेमिंग
जाना जाता हैफ्री फायर गेम के लिए
जन्म1998
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदाबाद
यूट्यूब चैनलटोटल गेमिंग, अजय वर्स, अज्जू भाई, टीजी हाइलाइट्स, टीजी टूर्नामेंट, टोटल गेमिंग शॉर्ट्स
यूट्यूब स्थापना वर्ष2018

अज्जू भाई, जिनका असली नाम अजेन्द्र वरीय है, गुजरात के अहमदाबाद में निवास करने वाले हैं। वे आज भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाले यूट्यूब चैनलों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग की गिनती मुश्किल है। गेमिंग कैटेगरी में उनका चैनल पूरे भारत में शीर्ष पर है। हालांकि, इसे हासिल करने के लिए उन्होंने कठिनाईयों का सामना किया है।

अजय ने अपना चैनल “टोटल गेमिंग” साल 2018 में शुरू किया था, और तब से उन्होंने पांच से अधिक यूट्यूब चैनलों की शुरुआत की है। उनके मुख्य चैनल पर “फ्री फायर” गेम के वीडियो देखने को मिलते हैं।

अजय वर्गीय का जीवन परिचय और व्यक्तिगत जीवन अजय वर्गीय का जन्म 1998 में अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। वे यूट्यूब पर काम करते हैं, सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, और ग्रोथ हैकर हैं।अजय को “टोटल गेमिंग” चैनल के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स को संजोया है। इसके अलावा, वह एक यूट्यूबर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, और ग्रोथ हैकर भी हैं।

image 40

अज्जू भाई एक Youtuber एंड Gamer है जो की अपने यूट्यूब चैनल पर गेम की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते है जहा आज इनके यूट्यूब पर 33M Subscribers भी है। जहा आप भी यदि गेम खेलने के शौकीन है तब आपने कभी न कभी इनके चैनल को देखा ही होगा और यदि आप इन्हे फॉलो करते है तब आप अच्छे से इनके चैनल के माध्यम से गेमिंग सिख सकते है।

अजजू भाई का चेहरा रिवील (Face Reveal)

अजय ने अपना चेहरा सारे दर्शकों को अभी तक नहीं दिखाया है, लेकिन एक मशहूर यूट्यूबर, मिथपट, उनके घर गए थे और वहां उन्होंने टोटल गेमिंग के अर्थात् अज्जू भाई का चेहरा रिवील किया था, जिससे सभी दर्शकों को उनके बारे में पता चल गया। हालांकि, अजजू ने 2024 में अपने चैनल पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपना चेहरा रिवील किया है। वे 2024 में नए चैनल “टोटल गेमिंग 2.0” को भी शुरू किया हैं, जहां वे अपने चेहरे के साथ वीडियो अपलोड करेंगे।

image 6

परन्तु यदि आपको नहीं पता आखिर ये अज्जू भाई कौन है तब हमने नीचे अज्जू भाई के चैनल का लिंक दिया है जहा आप इनके चैनल पर जाकर इनकी वीडियोस को देख सकते है। और आसानी से फ्री फायर गेम में प्रो प्लेयर बन सकते है एक बार जरूर नच्चे दी हुई वीडियो को देखे।

इस विडियो में अज्जू भाई ने अपना फेस पहली बार दिखाया था

Ajju Bhai के बारे में कुछ अन्य जानकारी

वैसे आज के समय में अज्जू भाई बहुत ही सफल यूटूबेर है एंड ये केवल एक ही चैनल को नहीं चलाते है। बल्कि और भी चार चैनल है जहा ये सभी चैनल पर Free Fire की ही वीडियोस ही अपलोड करते है और ये काफी फ्री फायर गेम के Pro Player है। और इन्हे कोई भी हरा नहीं सकता यदि कोई व्यक्ति इन्हे हराना चाहता है तो उसे बहुत ज्यादा फ्री फायर की नॉलेज होना जरुरी है।

परन्तु आज के समय बहुत ज्यादा छोटे छोटे लड़के गेम खेलने की लत में पड़ चुके है जहा आपको भी गेम खेलने की लत है तब आप इसे जल्दी ख़तम कर दे क्युकी यह आपका जीवन भी बर्बाद हो सकता है इसलिए आप यदि गेम खेलने का शौक रखते है तब आप बस केवल 4 से 5 घंटे ही खेले और वह भी खेलते समय बिच में थोड़ा सा break जरूर ले।

इन्हे भी पढ़े –

गेम खेलने के साथ साथ आपको अपने पढाई पर भी ध्यान देना चाहिए यदि आप अभी पढाई कर रहे है जहा यदि मैं आपको अपने बारे में बताऊ तो मुझे भी गेम खेंलने की बहुत ज्यादा आदत हो गई थी जहा मेने रत भर गेम खेलता था परन्तु आज के समय में बिलकुल भी गेम नहीं खेलता हु क्युकी अब समय नहीं मिल पाता। जहा मैं इस Blog को चलाने में अपना समय देता हु।

आज के समय में ऐसे बहुत सारे क्रेअटर आपको दिख जायेंगे जो की अपना कैरियर गेम की फिल्ड में बना चुके है और अच्छा खासा पैसा भी कमा भी रहे है और इसी के साथ साथ जब से भारत में PUBG बेन हुआ उसके बाद से इस फिल्ड में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली थी जो भी गेमर थे उन्हें दुसरे गेम पर शिफ्ट होना पड़ा उसी के बाद वह और ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग करने लगे जो की उनके गेमिंग कैरियर में एक नया पड़ाव था

Ajju Bhai Kaun Hai – FAQ’s

टोटल गेमिंग के कितने सब्सक्राइबर हुए हैं?

अभी टोटल गेमिंग के 32M सब्सक्राइबर हुए है

देसी गेमर कौन है?

वैसे अगर हम देसी गेमर की बात करे तो अभी अज्जू भाई ही देसी गेमर है

Last Words

मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी जहा इस पोस्ट के माध्यम से बताया है आखिर Ajju Bhai Kaun Hai ( अज्जू भाई कौन है? ) और ये क्यों इतने फेमस है। और इसके अलावा आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट के माधयम से बता सकते है हम आपके सवाल के जवाब अगले दिन देंगे।

Leave a Comment