Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya (आज सरकारी छुट्टी है क्या) – जाने पूरी लिस्ट

Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे को नए पोस्ट का पर स्वागत है जहां आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं जिससे इसके बाद आपको कभी भी यह तनाव नहीं होगा कि आज सरकारी छुट्टी है या फिर नहीं है

Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya

बहुत बार ऐसा होता है कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि आज सरकारी छुट्टी है या नहीं आज हमें दफ्तर जाना है या नहीं आज हमें स्कूल जाना है या फिर नहीं परंतु दोस्तों आपको ऐसे मैं बता दूं आज आप जो पोस्ट पढ़ रहे हैं इस पोस्ट के माध्यम से हमने पूरी तरह जानकारी देने का प्रयास किया है जहां पूरे साल में किस-किस दिन सरकारी छुट्टी पड़ती है वह आप देख सकते हैं

Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya
महीना  तारीख   दिनछुट्टियां
 
जनवरी26      बुधवार  गणतंत्र  दिवस
मार्च1 मंगलवारमहा शिवरात्रि
मार्च18 शुक्रवार होली
अप्रैल 14  गुरुवार महावीर जयंती
 
अप्रैल15  शुक्रवार गुड फ्राइडे
 
मई  3   मंगलवारईद-उल- फितर
 
मई   16 सोमवार  बुद्ध पूर्णिमा
जुलाई 10 रविवार ईद-उल- जुहा
 
अगस्त 9 मंगलवार मुहर्रम
अगस्त  15 सोमवार स्वतंत्रता दिवस
 
अगस्त  19शुक्रवार जन्माष्टमी
अक्टूबर 2 रविवार  गांधी जयंती
अक्टूबर  5  बुधवार  दशहरा
अक्टूबर 9  रविवार  ईद-ए-मिलाद
अक्टूबर24 सोमवारदिवाली
नवंबर 8 मंगलवार गुरु नानक जयंती
 
दिसंबर  25रविवार  क्रिसमस डे

 

इसके अलावा 12 वैकल्पिक छुट्टियां हैं, जिनमें आप अधिकतम तीन छुट्टियां ले सकते हैं। इनमें दशहरा के लिए एक अतिरिक्‍त दिन, होली, जष्‍माष्‍टमी (वैष्‍णवी) रामनवमी, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी, मकर संक्रांति, रथ यात्रा, ओणम, पोंगल, वसंत पंचमी, विषु/बैसाखी/भाग बिहू/उगादि/चैत्र शुक्‍लादि/चेतिचांद/गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्रि/नौरोज/छठ पूजा/करवाचौथ शामिल हैं। 

मुझे उम्मीद है आज आपको मेरे द्वारा दी गई Aaj Sarkari Chhutti Hai Kya की जानकारी काफी पसंद आई होगी जहां इस पोस्ट के माध्यम से यदि आपको कुछ नया सीखने को मिला तब आप हमें बता सकती है जहां इसी के साथ यदि आपका इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या फिर सुझाव है

तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं जहां हम आपके द्वारा किए जाने वाले सभी कमेंट का जवाब अगले दिन इसी पोस्ट के नीचे पब्लिश करेंगे जिन्हें आप इस पोस्ट पर वापस आकर पढ़ सकते हैं।