Facebook Ki Ek Din Ki Kamai Kitni Hai (फेसबुक की एक दिन की कमाई कितनी है)

Facebook Ki Ek Din Ki Kamai Kitni Hai – नमस्कार दोस्तो आपका हमारे एक और नए पोस्ट पर स्वागत है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से फेसबुक की एक दिन की कमाई कितनी है जहा आपके मन में भी कही न कही ये सवाल है आया ही होगा की आखिर फेसबुक किस तरह से पैसे कमाता है जबकि फेसबुक को उपयोग करने के लिए किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लेता इसीलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम यही जानने वाले है की आखिर फेसबुक किस तरह से पैसा कमाता है।

वैसे आज के समय में देखा जाए तो सोशल मीडिया उपयोग करने वाले लोगो की कमी नही है जहा आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम को उपयोग करते ही होंगे इसीलिए आपका भी यह जानना जरूरी है की आखिर ये सभी सोशल मीडिया एप किस तरह से पैसा कमाते है। और मुझे उम्मीद है आप मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद इन सभी एप को उपयोग करना बंद तो नही करेंगे कम जरूर कर देंगे।

फेसबुक की एक दिन की कमाई कितनी है

फेसबुक की एक दिन की कमाई 3,50,000 डॉलर है और फेसबुक पैसा मार्केटर के द्वारा चलाए जाने वाले Ads से कमाता है जहा आप फेसबुक को उपयोग करते है और आपके उपर नजर भी रखी जाती है जिससे आपको उसी तरह के विज्ञापन बार बार दिखाए जाते है। बस इसी तरह से सभी सोशल मीडिया एप अपने बिजनेस को बड़ा करने में सक्षम हुए है ।

यदि आप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कम उपयोग करेंगे तब आप इनसे बच सकते है। और आपको विज्ञापन भी कम दिखाए जाएंगे।

Statistic: Meta's global revenue as of 3rd quarter 2022 (in million U.S. dollars) | Statista
Statista

फेसबुक पैसा कैसे कमाता है

Facebook Ki Ek Din Ki Kamai Kitni Hai

जैसा कि आपको मैंने ऊपर बताया है ये आपके द्वारा की गई गतिविधियों का विश्लेषण करके विज्ञापन दिखाते हैं बस इसी तरह का रेवेन्यू मॉडल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का होता है अब चाहे वह इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक हो या कोई भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म इसीलिए आप इन सभी सोशल मिडिया एप को बहुत ज्यादा उपयोग करते है तो इतना उपयोग करना आपके लिए सही नही है।

आप इनका जितना उपयोग कम करेंगे उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। जैसा की आप जानते ही है एलान मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है और अब वह ट्विटर को इस तरह से मैनेज कर रहे है की जिससे वह ट्विटर से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए।

फेसबुक का मालिक कौन है

फेसबुक के मालिक का नाम मार्क ज़ुकरबर्ग है और इन्होने 2004 में फेसबुक की शुरुवात की थी जहा इन्होने केवल अपने कॉलेज के सभी स्टूडेंट आपस में बात कर सके परन्तु धीरे धीरे फेसबुक इतना प्रचलित हो गया की पूरी दुनिया के लोग फेसबुक को उपयोग करने लगे बस तब से ही फेसबुक इतना प्रचलित हो पाया।

फेसबुक का सीईओ (CEO) कौन है

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है और यही फेसबुक के को फाउंडर भी है

अंतिम शब्द

आज मैने इस पोस्ट के माध्यम से आपको फेसबुक की एक दिन की कमाई कितनी है के बारे में बताया है जहा आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी और इसी के साथ आपका हमारे इस पोस्ट से किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है। जिसका जवाब आप इसी पोस्ट के नीचे पढ़ सकते है।