Post Me Author Box Kaise Lagaye – यदि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Author Box लगाने का सोच रहे है तो आप एक दम सही पोस्ट पर आये है इस पोस्ट में आपको आज में यही बताऊंगा की आखिर वर्डप्रेस ब्लॉग में Author Box कैसे लगाए । और यदि आप भी अपने WordPress Blog में Author Box लगाना चाहते है तो आपको यह पोस्ट आखिर तक पढ़ना चाहिए।
तो चलिए अब हम हमारा पोस्ट शुरू करते है और आगे जानते है की आखिर WordPress में Author Box कैसे लगाया जाता है।
आप में से बहुत से लोगो को तो पता ही होगा की आखिर Author Box किसे कहा जाता है और जिन्हे नहीं पता उन्हें में बता देना चाहता हु की आखिर Author Box किसे कहा जाता है।
जब किसी भी Blog में किसी आर्टिकल को रीड करने जाते होंगे तब आपके सामने पुरे पोस्ट के आखिर में एक Box की तरह दिखाई देता होगा
Post में Author Box कैसे लगाए
Contents
यह पोस्ट केवल इस बारे में है की आप WordPress में कैसे Author Box कैसे लगाए तो आज हम इस पोस्ट में अच्छे से जानेंगे की आखिर सही तरीका क्या है और किस तरह से कैसे एक Author Box किस तरह से Desing करके लगाया जाता है तो चलिए अब जान लेते है।
Author Box कैसे लगाए –
STEP – 1
सबसे पहले आपको अपने WordPress Plugin Section में चले जाना है। उसके बाद आपको Plugin Search Section में जाना है।
STEP – 2
अब आपको वह Author Box Search में “Simple Author Box” Search कर लेना है और यह Plugin Install कर के Plugin को Active कर लेना है। जैसा की आप नीचे Image में देख सकते है।
STEP – 3
Plugin को Active करने के बाद आपको “Setting” में चले जाना वह जाकर आपको Box दिखाई देता है उस बॉक्स में जाकर आपको अपने बारे में जानकारी डाल देना है जैसा की आपको मेरी द्वारा भरी हुई जानकारी दिखाई दे रही होगी वैसे ही आपको जानकारी डालने के बाद “Save” कर देना है। जैसा की आप नीचे Image में देख सकते है।
STEP – 4
इसके अलावा आप और भी किसी तरह की Setting करना चाहते है तब आप “Simple Author Box” में जाकर आप और भी Setting कर सकते है जैसा की मेने आपको नीचे इमेज में दिखाया है।
WordPress Blog में Author Box लगाने के फायदे
यदि आप अपनी WordPress Website में Author Box लगते है तब आपको कुछ फायदे होते है जो की आपका जानना बहुत जरुरी है तो चलिए जान लेते है की आपको आखिर क्या क्या फायदे होते है।
- सबसे पहला फायदा यह की यदि कोई Visitor आपके Post को पढ़कर आपके Author Box में आपके बारे मेंपढ़ता है तब आपके Blog के प्रति Visitor की भावना अच्छी हो जाती है।
- Post में दी गई जानकारी एक दम सही है इस बात की पुष्टि हो जाती है।
- आपके बारे में जायदा से ज्यादा लोग जान जाते है यानि आपकी खुद की ब्रांडिंग होने लगती है।
- और पोस्ट कभी सुन्दर दिखाई देने लगता है यदि आप Author Box लगते है तब
अभी तक आप यह तो अच्छे से समझ ही गए होंगे की आखिर Author Box लगाने से आपको क्या क्या फायदे है और आपको अपनी वेबसाइट के लिए Author Box क्यों लगाना चाहिए।
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा Author Box कैसे लगाए (Author Box Kaise Lagaye) पोस्ट पसंद आया होगा और साथ ही साथ WordPress के बारे में कुछ नया भी जानने को मिला होगा। यदि आप हमारे Blog को रोजाना Visit करते है तब हम आपके लिए नयी नयी जानकारी के साथ Post लेकर आते है और यदि आपके कोई Blogger दोस्त है तब आप हमारा यह Post उनके साथ साझा कर सकते है ताकि वह भी अच्छे से अपनी WordPress Website में Author Box को आसानी से लगा पाए।
Osm jaankri h bhaiya ji ?
Thanku so much for sharing this information.
Thanks
Great article
Thanks ?
Great Bhai …I Am Also Using This.
Thanks Bhai
Amazing bro
Thanks bhai
Really awesome article bro 😊
Thanks Bhai
Thank you for sharing this valuable knowledge
Thanks Bhai
आपने बहुत ही शानदार जानकारी शेयर की है।
Thanks
Great Post likha h Aapne.
thanks bhai