15+ Best WordPress Plugins In Hindi For New Bloggers 2024

15 Best WordPress Plugins In Hindi – नमस्कार दोस्तों यदि आप भी WordPress प्लेट फॉर्म पर साइट बना चुके है और आपको नहीं पता WordPress में कौन कौन से Plugins उपयोग किये जाना चाहिए तो आप एक दम सही पोस्ट पर आये है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कोई भी संशय नहीं रहेगा की कौन से प्लगइन उपयोगी है और कौन से नहीं तो चलिए पोस्ट को पढ़ना शुरू कीजिये।

दोस्तों अगर शुरुवात की बात करू तो हर नया ब्लॉगर अपनी पहली ब्लॉग को ब्लॉगर प्लेटफॉर्म पर ही बनाता है क्युकी उसे इतना सब कुछ पता नहीं होता है जैसे जैसे उसे ज्ञानआने लगता है तो वह अपनी साइट वर्डप्रेस पर ही बनाएगा जिससे बहुत सारी चीज़े आसान हो जाती है और WordPress को आसानी से उपयोग करने के लिए ही Plugins का उपयोग किया जाता है जिससे हमारा समय भी काफी बचता है।

इस पोस्ट में मेने सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले 15 Best WordPress Plugins को शामिल किया है जिन्हे आप एक एक करके समझ सकते है।

List Of 15 Best WordPress Plugins

दोस्तों यंहा मैं बताना चाहूंगा यदि आप एक दम नए है और वर्डप्रेस की ज्यादा समझ नहीं है तो आपको कभी कोई काम ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे आपकी ब्लॉग  को नुकसान पहुंचे। जैसे फालतू की चीज़े अपनी साइट्स में डालना Nulled themes और Plugins को अपनी Blog में इनस्टॉल करना। ऐसी चीज़े करने से आपका ब्लॉग पूरी तरह से ख़त्म भी हो सकता है। तो जो भी करे सोच समझ के ही करे।

और इसके अलावा WordPress Store में भी ऐसे बहुत सरे Plugins है जो आपके Blog के लिए खतरनाक भी साबित हो सकते है जो हमेशा ध्यान रखे कोई भी Plugin को Install करने से पहले।

  1. Rank Math
  2. Jetpack
  3. Akismet
  4. OneSignals
  5. Wordfence Security
  6. Advanced Editor Tools (previously TinyMCE Advanced)
  7. Header Footer Code Manager
  8. ShortPixel Image Optimizer
  9. Broken Link Checker
  10. AMP
  11. Sassy Social Share
  12. Autoptimize
  13. Easy Table of Contents
  14. Contact Form 7
  15. UpdraftPlus

ये सभी Plugins WordPress के लिए बहुत ही उपयोगी Plugins की लिस्ट में आते है अब हम इन सभी Plugins को एक एक करके समझेंगे ।

Rank Math

दोस्तों यह आज की तारीख में आपकी साइट के लिए बहुत ही उपयोगी और ज़रूरी Plugin है इससे आप अपनी साइट का SEO करते हो जिससे साइट Google में या और किसी दूसरे सर्च इंजन में रैंक कर पाए और उसी के साथ साथ इसमें और भी फीचर्स है जैसे स्कीमा जो की आपके पोस्ट को अच्छी तरह से किसी भी सर्च इंजन में दिखती है यह Pugin आपको ज़रूर उपयोग करना चाहिए।

यदि आप SEO के लिए Yoast Plugin का उपयोग कर रहे है तो कोई बात नहीं यह भी उसी की तरह काम करता है पर इस PLugin में Yoast से ज्यादा Features मिल जाते है जो की फ्री है।

Jetpack

यह WordPress के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला प्लगइन है। इस प्लगइन में बहुत से अच्छे फीचर्स है पर सबसे अच्छा फीचर यह है की आपके ब्लॉग को यह प्लगइन काफी सुरक्षित रखता है जिससे आपके ब्लॉग को यह किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों से दूर रखता है इसके कुछ फीचर इस प्रकार है जो निम्नलिखित है –

  • इस Plugin की मदद से आप Page Views को देख सकते है ।
  • Contact Forms को Create कर सकते है ।
  • यदि आपकी साइट डाउन हो गई तो यह आपके पास नोटिफिकेशन भी भेज देता है ।
  • आपके ब्लॉग को प्रोटेक्शन प्रदान करता है ।
  • Daily Backup की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • Users को पोस्ट शेयर करने लिए Social Sharing Options की भी सुविधा भी प्रदान करता है।
  • Post Publish होने बाद यह Post को Social Media पर Auto Share भी कर देता है।
  • Post के आखिर में Releted Post भी दिखता है जिससे User Engagement बढ़ सके।
  • साथ ही यह ब्लॉग के लिए Sitemap बनाने की भी सुविधा प्रदान करता है पर आप Rankmath Plugin से Sitemap बना सकते है।

यह कुछ फीचर्स है Jetpack Plugin के जो आप उपयोग में ले सकते है।

Akismet

जैसे जैसे हमारा ब्लॉग पुराण होने लगता है। वैसे वैसे हमारे Blog पर Spam Comment आने लगते है जिससे हमें काफी परशानी उतपन्न होती है तो यह Plugin Spam Comments से हमारे Blog को सुरक्षित रखता है जिससे हमें Comment Filter करने में आसानी होती है यंहा में इस Plugin के Free Version की बात कर रहा हु। इसका  Paid Version भी आता है पर आप इस Plugin के Free Version का ही उपयोग करे सुरुवात में वही आपके लिए सही रहेगा।

इस Plugin को उपयोग करने के लिए आपको इसलि API Key की जरुरत पड़ेगी जो आप इनकी वेबसाइट पर Account Create कर के बना सकते है और उपयोग कर सकते है।

OneSignals

यह भी WordPress के लिए काफी उपयोगी Plugin है इस Plugin की मदद से आप अपने Blog का ट्रैफिक बढ़ा सकते है इस Plugin का काम यह की यह आपके Blg पर आने वाले सभी Users को एक नोटिफिकेशन भेजता है।जिससे आप जब भी कोई नया पोस्ट Publish करे तब आपके Users को नोटिफिकेशन चला जाये और वो आपके ब्लॉगपोस्ट को रीड सके इस प्लगिन से भेजी जाने वाली नोटिफिकेशन को Push Notification कहते है।

Wordfence Security

जैसा की मैंने ऊपर आपको जेटपैक प्लगइन के बारे में बताया की वह आपके ब्लॉग को सुरक्षा प्रदान करता है यह ब्लॉग भी आपके ब्लॉग को सुरक्षा प्रदान करता है ।यह भी काफी उपयोग मैं लाया जाने वाला प्लगइन है इस प्लगइन का उपयोग भी आपको करना चाहिए।

Advanced Editor Tools (Previously TinyMCE Advanced)

यदि दोस्तों आप classic editor का उपयोग करते है पोस्ट लिखते समय तो यह Plugin आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगा।क्युकी इस PLugin से आप अपने Text Editor में कुछ Options ज्यादा जोड़ सकते है जैसे Table , Block ,Lines , Text Colors इसके अलावा भी इस प्लगइन में और भी कई ऐसे फीचर्स आपको मिल जाते है जिससे आपका Post लिखने का अनुभव काफी बेहतर हो  जाएगा अगर मैं मेरी बात करू तो मैं खुद इस Plugin का उपयोग बहुत ज्यादा करता हु जब भी आपके लिए पोस्ट लिखता हु तो यह प्लगइन भी WordPress के लिए Best Plugins में आता है।

दोस्तों यदि आपको HTML Coding की इतनी ज्यादा समझ नहीं है और Blog में कोडिंग करने में समस्या आती है तो आप इस Plugin का उपयोग करके Blog के head tag में body tag में और footer tag में आसानी से code को लगा सकते है जिससे आपको ज्यादा म्हणत नहीं करनी पड़ती है और आपका काम आसान हो जाता है आपको इस Plugin का उपयोग भी करना चाहिए।

ShortPixel Image Optimizer

यदि आप अपने Blog में और इमेजेज का उपयोग तो करते ही होंगे पर ऐसे में यंहा समस्या यह आती है इमेज का साइज ज्यादा होने से Blog और Post load होने में बहुत टाइम लगाने लगता है इस प्लगइन का का देखा जाये तो यही है। जितनी भी आप Photos उपयोग करते है उन Images को यह Compress कर देता है और Images की Quality भी नहीं बिगड़ने देता जिससे हमारा Blog Post काफी जल्दी Load हो जाता है आपके लिए मेरा सुझाव यही रहेगा आप इस Plugin का हमेशा उपयोग करे।

जब हमारी Site में Broken Links होती है तो इससे हमारी Site को रैंक करने  में परेशानी होने लगती है जिससे हमें जल्दी इन्हे Fix कर देना चाहिए ताकि Seo अच्छी तरह से हो सके। इस Plugin की मदद से आप Blog में ब्रोकन LInks को Check कर सकते है और उन्हें फिक्स भी कर सकते है यह Plugin लगातार आपके Blog को Scan करता रहता है जिससे हमें पता लग जाये की कितने ब्रोकन लिंक्स है यह प्लगइन  Free है आपको इस प्लगइन का उपयोग करना चाहिए।

AMP(Accelerated Mobile Pages) –

AMP गूगल और वर्डप्रेस के द्वारा मिल कर बनाया गया प्लगइन है। जिसका मतलब Accelerated Mobile Pages होता है जो Mobile के लिए बनाया गया है। जो ब्लॉग पोस्ट को जल्दी लोड होने में मदद करता है। जिससे User को Webpage Access करने में आसानी होती है बहुत से Bloggers इस प्लगइन को उपयोग में लेते है।

पर वही दूसरी तरफ इस प्लगइन से Search Console में Issue आने लगते है इसलिए यदि आप इसे Use करे तो अच्छी तरह से सेटअप करले।

Sassy Social Share

यह Plugin आपके Users के लिए होता है जब कोई भी Users आपके Blog Post को पढता है और इसे आपका पोस्ट अच्छा लगता है तब वह इस Plugin की मदद से सोशल मीडिया जैसे – फेसबुक,ट्विटर, और भी दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकता है जिससे उन्हें पोस्ट शेयर करने में आसानी हो सके।

Autoptimize15 Best WordPress Plugins

यह एक बहुत ही उपयोगी Plugin है जो आपकी साइट की लोडिंग स्पीड को काफी फ़ास्ट कर देता है। यह आपके Site का Cache version Create करके साइट पर Visit करने वाले Users को Cache Version में Webpage Show करता है। जिससे आपका Webpage काफी फ़ास्ट Load होता है। लगभग सभी ब्लॉगर इस Plugin का उपयोग करते है जिससे अगर Server Slow भी होने पर Site देरी से Loading नहीं होगी।

Easy Table of Contents

यह Plugin अभी अभी बहुत उपयोग में आने लगा है इस प्लगइन से आप अपने Visitors को पोस्ट के शुरुवात में ही यह दिखा सकते है किन आपको पोस्ट में किस किस टॉपिक की जानकारी मिलेगी और इसी के साथ इस Plugin से आपके Post का On Page Seo भी काफी अच्छा हो जाता है जिससे पेज रैंकिंग में आने लगता है। खुद इस Plugin का उपयोग करता हु आप इस पोस्ट में शुरुवात में देख सकते है और इस Plugin से User जिस Heading को Skip करना चाहता है कर सकता है आप भी अपने ब्लॉग में इस प्लगइन का ज़रूर उपयोग करे।

Contact Form 7

यह Plugin Contact करने के लिए बनाया गया है यदि कोई User आपसे Contact करना चाहता है और आप उसे अपना E-mail नहीं देना चाहते है तो आप इस Plugin की मदद से आप Form बना सकते है जिससे कोई भी फॉर्म भर कर आपसे Contact कर सकता है कोई भी Form Fill करके Send करेगा तो आपके पास एक ईमेल आजाएगा जो E-mail अपने डाला है यह काफी उपयोग में लाया जाने वाला प्लगइन है जो आप उपयोग कर सकते है।

UpdraftPlus

यह भी काफी Usefull Plugin है इस Plugin की मदद से आप अपनी पूरी Site का Backup बना सकते है जिससे यदि आपकी साइट में कोई Problem हो जाती है तो आपके पास बैकअप है तो आप वापस से अपनी Website को पूरी तरह से सेटअप कर सकते है और यह Plugin ऑटो बैकअप की सुविधा भी प्रदान करता है जो आपको अपने ब्लॉग में ज़रूर रखना चाहिए।

आज अपने सीखा – दोस्तों मुझे उम्मीद है। आपको 15 Best WordPress Plugins पोस्ट पसंद आया होगा और आपके मन में अब कोई शंशय नहीं होगा यदि आपका कोई Blogger दोस्त जिसे WordPress का ज्यादा Knowledge नहीं है उसके साथ मेरे इस पोस्ट को शेयर कर सकते है या फिर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या कोई सवाल हो तब आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते है हम जल्दी ही आपका जवाब देंगे।

Leave a Comment