किसी भी ब्लॉग का Free Backlink कैसे चेक करे – सम्पूर्ण जानकारी

Backlink Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे Blog Blogging Adda पर स्वागत है आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको Free Backlink कैसे चेक करे के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिससे की यदि आप भी एक ब्लॉगर है तब आपको यह तो पता होना ही चाहिए की आपको किसी भी वेबसाइट की फ्री में बैकलिंक चेक करने के लिए किस टूल का उपयोग करना चाहिए।

image 1

वैसे अगर आज की बात में आपसे करू तो आज आप बिना बैकलिंक के अपने ब्लॉग की अथॉरिटी नहीं बढ़ा सकते इसीलिए मैं आज आपके लिए यह पोस्ट लेकर आया हु जिससे की आपकी मदद हो सके।

तो चाहिए हम फिर इस पोस्ट को शरू करते है और किसी भी वेबसाइट का बैकलिंक फ्री में कैसे चेक करते है जानने की कोशिस करते है। यहाँ मैं आपको एक बात और बताना चाहता हु इस पोस्ट में मेने जो भी फ्री में बैकलिंक करने का तरीका बताया है वह एक दम फ्री है जिसके लिए आपको एक भी रूपए देने की जरुरत नहीं होती है।

किसी भी ब्लॉग का Free में Backlink कैसे चेक करे

किसी भी वेबसाइट का या ब्लॉग का बैकलिंक हम इसीलिए चेक करते है ताकि हम यह जान सकते की आखिर उस वेबसाइट की अथॉरिटी क्या है और यदि आप एक नए ब्लॉगर है तब आपको बताना चाहता हु की बैकलिंक के अलावा यदि आप अपने पोस्ट के कंटेंट को बिना कॉलिटी डाले ही पब्लिश करते है

.तब आपको बता दू की आप कभी रैंक नहीं कर सकते। और यदि आप एक Successful Blogger बनना चाहते है तब आपको अपने Blog के Content पर ज्यादा ध्यान देना होगा जिससे की आपके ब्लॉग पर जो भी Visitors आते है उन्हें एक अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके।

अब यदि आप किसी भी वेबसाइट का या फिर ब्लॉग का बैकलिंक चेक करना चाहते है तब मैंने नीचे कुछ स्टेप्स बताये है जिन्हे फॉलो करके आप किसी भी वेबसाइट का Backlink Free में चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आप जिस वेबसाइट का बैकलिंक चेक करना चाहते है उसका लिंक कॉपी कर ले।
  • उसके बाद आपको गूगल पर सर्च करना है Ahref Free Backlink Checker
  • उसके बाद आपको सबसे पहले वाली लिंक पर जाना है।
  • अब आपके सामने एक Ahref का पेज ओपन हो जायेगा।
  • वंहा आपको Box में उस वेबसाइट का Link डालना है।
  • यदि आप लिंक डाल चुके है तब आप I m Not robot को भर ले।
  • और जैसे ही Verify होता है आपके सामने उस वेबसाइट की सभी Backlink की लिस्ट Open हो जाती है।

यहाँ मेने ऊपर पूरी Steps आपको बता दी है यदि फिर भी आप समझ नहीं पाए है तब आप नीचे दी हुई वीडियो के माध्यम से समझ सकते है की आखिर किस तरह से आप अपने या फिर किसी भी दूसरे अन्य ब्लॉग की बैकलिंक को चेक कर सकते है।

वैसे आज आपको मेने इस पोस्ट के माध्यम से आपको मेने Backlink कैसे चेक करे और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद भी आयी होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट के सम्बन्ध में किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

WordPress (wp-admin) Login URL Kaise Change Kare
Post Me Author Box Kaise Lagaye – WordPress Guide In Hindi
Successful Blogger कैसे बने – 15 Beginner’s Blogging Tips In Hindi
Best Hindi Blog: भारत के Top Hindi Blogger की 2022 List जाने

Leave a Comment