Shehzad Ansari Interview | Founder Of Indiakabest.in

Shehzad Ansari Interview –2016 में जब मैं 16 साल का था, तब पहली बार मैंने ब्लॉगिंग के बारे में जाना था hindi me help वेबसाइट पर, और उसी समय मैन ब्लॉगिंग की शुरुवात भी की लेकिन कुछ ही दिनों बाद मैंने छोड़ भी दी समय न मिलने के कारण।

उसके बाद मैंने 2019 में फिर से blogging की शुरुवात की indiakabest.in डोमेन के साथ और तब मेरे पास ब्लॉग पर काम करने के लिए समय भी था और क्योंकि उस समय मैं काम भी करता था तो मेरे पास domain और hosting खरीदने के लिए पैसे भी थे।और करीब 6 महीने blogging करने में बाद मुझे adsense मिला और उसके 3 महीने बाद मुझे मेरा पहला payment मिला था।

Shehzad Ansari Interview 1

किन परेशानियां का सामना करना पड़ा

परेशानियां तो मुझे बोहोत सी आयी थी जैसे मैं जिस मोबाइल से blogging करता था वो बहुत ही पुराना था और बोहोत स्लो चलता था, लेकिन फिर भी मैन उसी मोबाइल से 1.5 साल ब्लॉगिंग की और वो मोबाइल चेंज करने तक मे blogging में 1 लाख रुपये तक कमा भी चुका था।

इसके अलावा जैसा कि मैंने आपको बताया मैं उस समय काम करता था तो काम के साथ-साथ blogging में ध्यान लगा पाना बोहोत मुश्किल हो रहा था और क्योंकि में एक पंचर मिस्त्री था और दिन भर दुकान का काम देखना और रात में फिर blogging करना बहुत मुश्किल होता जा रहा था।इसके अलावा भी मुझे कई सारी परेशानियां आयी है जो कि मैं आपको यहां नही बता सकता, लेकिन मैंने हर परेशानी का सामना किया और कभी हार नही मानी।

Succesful ब्लॉगर अभी भी नहीं हु  

मैं आज भी अपने आप को या अपने blog को successful नही मानता हूँ हालांकि वर्तमान समय मे मेरे पास 3 से ज्यादा वेबसाइट है जिनसे मैं पैसे कमा रहे हूँ लेकिन मैं अपने आप को successful नही मानता हूँ।

हालांकि मेरी पहली वेबसाइट indiakabest से regular income 1 year आने के बाद शुरू हो गयी थी, यानी करीब 1 साल बाद 2020 में पहले lockdown के बाद हर महीने मेरे 100$ होना शुरू हो गए थे।

और lockdown भी एक कारण है जिसके वजह से मैं blogging में इतने आगे तक आ पाया क्योंकि lockdown से पहले मेरे लिए blogging करना बहुत मुश्किल होता जा रहा था और में blogging छोड़ने के कगार पर था लेकिन lockdown के कारण मुझे अपने गांव वापस आना पड़ा और तब मुझे blogging करने के लिए पर्याप्त समय और संत माहौल मिला और उसके 2 महीने बाद ही मेरे महीने का 100$ होना शुरू हो गया था जिसके बाद मैंने पंचर बनाने की नौकरी छोड़कर full time blogging की शुरुवात की।

ब्लॉग्गिंग से First Payment कब आया

मेरा first payment blogging शुरू करने के 9 महिने बाद आया था जो कि करीब 112$ थी, मुझे अब भी याद है जब मुझे पहले पेमेंट मिला था तो वो खुसी ही अलग थी और उसी समय मैंने सोच लिया था कि अब मैं full time blogging करूँगा लेकिन क्योंकि उस समय तक blogging से मेरी रेगुलर income नही होती थी तो मैं अपनी नौकरी नही छोड़ सकता था तो मैंने अपना काम और blogging साथ ही में किया, lockdown लगने के पहले तक।

Blogging क्या सोच कर शुरू किया

वैसे अगर मैं सच कहु तो मैंने blogging की शुरुवात पैसे कमाने के नियत से ही कि थी, लेकिन थोड़े ही समय के बाद मुझे ये समझ आ गया था की blogging अगर आप सिर्फ पैसे कमाने में नियत से कर रहे हो तो आप succesful नही हो सकते है।इसके लिए आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि आपको अपने blog से दूसरों की मदद करना है तभी आप अपने blog से आगे चलकर पैसे कमा पाएंगे।

पैसे कमाने के अलावा मैंने ब्लॉगिंग इस लिये भी शुरू की थी ताकि मैं जो काम मैं कर रहा था उसे छोड़ सकू, और ब्लॉगिंग की मुझे थोड़ी जानकारी पहले से थी और मैं उस काम के साथ-साथ ही blogging कर सकता था इसीलिए मैंने blog बनाया और blogging की शुरुवात की।

आप अभी अपने सभी blog से कितना कमा रहे है।

वर्तमान समय में मैं अपने सबी blog से बोहोत ज्यादा तो नही लेकिन ठीक-ठाक पैसे कमा रहा हूँ, मेरे कुछ festival blogs है जिनसे मैं सिर्फ साल में एक बार ही पैसा कमा पता हूँ क्योंकि जैसा कि आप जानते है कोई भी फेस्टिवल साल में एक बार ही आता है। लेकिन एक बार मे ही काफी अच्छा पैसा आ जाता है उन ब्लॉग से, मैं आपको ब्लॉग का नाम तो नही बता सकता लेकिन अपनी earning proof जरूर दे सकता हूँ।

वर्तमान समय मे अपने सभी ब्लॉग से मैं 30-60$ (per day) कमा रहा हूँ।

Leave a Comment