Gun Price In India With License In Hindi – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Gun Price In India With License In Hindi: दोस्तों आपका Blogging Adda ब्लॉग पर स्वागत है जहा आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Gun Price In India With License In Hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिससे की आप अपने से सम्बंधित और जो व्यक्ति भारत में अपने पास Gun रखते है के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। वैसे यदि हम भारत की बात करे तो भारत सरकार के द्वारा ही हमें सुरक्षा प्रदान की जाती है और यदि हम सुरक्षा की बात दूसरे देशो से करे तब भी हमें सुरक्षा भारत सरकार के द्वारा ही प्रदान की जाती है।

अब ऐसे में यहाँ मैं आपसे जो लोग भारत के है और अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए अपने पास या फिर अपने घर में Gun रखते है के बारे में बात करू तब आपको बताना चाहूंगा भारत में हर व्यक्ति अपने Gun रख सकते है। जहा में देसी कट्टो की बात नहीं कर रहा हु। मैं इस पोस्ट में आपसे केवल लइसेंस वाली गन की बात करूँगा जिससे की आपको यह क्लियर समझ आ पाएं हम आपसे किस गन की बात कर रहे है।

Gun Price In India With License In Hindi

जैसा में आपको बता रहा था भारत में परन्तु यदि आप जब तक आप गन क्यों रखना चाहते है का एक दम सही कारण सरकार को नहीं बताते है तब तक आप अपने पास Gun नहीं रख सकते है। जहा आप इस पोस्ट में आपको मेने Gun Price In India और वह भी License के साथ कितने की मिलती है और इसे खरीदने के लिए किस तरह से आवेदन किया जाता और और गन को खरीदने के लिए क्या क्या प्रक्रियाएं होती है के बारे में विस्तार से बताऊंगा।

और यदि आप सच में License वाली Gun खरदीना चाहते है और आप नहीं जानते इसे खरीदने की क्या क्या प्रोसेस होती है तो आप घबराये नहीं इस आर्टिकल में हमने पूरी तरह से बताया है आप किस तरह से License वाली Gun खरीद सकते है। और License वाली Gun आपको मिलेगी या फिर नहीं तो चलिए फिर हम इस पोस्ट को शुरू से शुरू करते है और आपको सभी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश करते है।

इन्हें भी पढ़े –

Gun Price In India With License In Hindi

भारत में लाइसेंस वाली गन को रखने का प्रावधान ARMS ACT 1959 में उल्लेख दिया गया है। जहा गन खरीदने के दौरान आप जो भी शुल्क देते है उसमे बहुत सारे शुल्क भी शामिल होते है रायफल क्लब शुल्क,रेडक्रॉस सोसाईटी शुल्क और स्टाम्प शुल्क सभी तरह से शुल्क शामिल है। जो आपको देना अनिवार्य होता है।

इसके अलावा भी कुछ अन्य चीज़े है और परन्तु हमने इस पोस्ट में एक विस्तृत जानकारी नीचे दी हुई है। जिससे की आपको और अधिक नया सिखने मिलेगा जो की निम्नलिखित है।

नीचे सभी गन की लिस्ट और प्राइस दी है वह सभी लाइसेंस के साथ आने वाली गन है और यदि आप गन रखने के लिए सरकार की नज़र में उपयुक्त इंसान है तब आप इन कीमतों के अनुसार इन सभी गन्स को खरीद सकते ह।

  • 22 Bore राइफल लइसेंस की कीमत 40 हज़ार रूपए है। और इस गन की रेनुअल का शुल्क साल का 20 रूपए है।
  • MLN और Airgun की कीमत 10000 रूपए है।
  • 12 Bore का कट्टा आपको 1000 रूपए का मिलता है।
  • 315 Bore का कट्टा 1500 रूपए मिलता है।
  • कॉन्ट्रिमेड पिस्टल एवं रिवाल्वर की कीमत 5000 रूपए है।
  • रिवाल्वर और पिस्टल की कीमत 58000 रूपए है।
  • Rifle खरीदने के लिए 38000 रूपए में मिल जाती है।
  • डबल बैरल गैन 26000 रूपए में मिल जाती है।
  • सिंगल बैरल बन्दुक की कीमत 16000 रूपए है।
  • 32 कैलिबर रिवाल्वर की कीमत एक लाख अड़तीस लाख रूपए होती है।
  • इसके अलावा और भी गन्स है जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है।

भारत में Gun खरीदने के लिए क्या क्या प्रक्रियाएं है ?

यदि आप भारतीय मूल के निवासी है और Gun खरीदना चाहते है तब आपको इन निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है जिनमे काफी समय भी लगता है। और आपको बार बार सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए इन सभी सरकारी ऑफिस में भी जाना पड़ सकता है।

  • सबसे पहले कलेक्टोरेट ऑफिस से एक फॉर्म ले और तुरंत भर कर कार्यालय में जमा करवा दे।
  • इस फार्म को भरने के बाद यह फार्म सीधा पुलिस वेरिफिकेशन के लिए जाता है।
  • यह फार्म इसके उपरांत आपने क्षेत्र के पुलिस थाना में भेज दिया जाता है। जिससे पुलिस आपके निवासी पते का सत्यापन करती है।
  • CSP के द्वारा अध्यपन किया जाता है की आपको Gun दिया जाना चाहिए या फिर नहीं दिया जाना चाहिए।
  • एक बार सही रूप से पुष्टि हो जाने के बाद यह फॉर्म SP के पास भेजा जाता है।
  • सभी सामान्य जांच के बाद आपका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी सत्यापित किया जाता है।
  • एक बार आपका क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक हो जाने के बाद आपके द्वारा दिया गया फार्म डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच में भेज दिया जाता है।
  • इसके उपरांत DSP पूरी तरह से आपका क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक करके आपका फार्म वापस SP ऑफिस भेज देता है।
  • सभी सत्यापन के बाद आपका फाइनल सत्यापन SP के द्वारा होता है और वही आपको अप्रूवल देता है। और यह अप्रूवल ADM के पास भेज दिया जाता है।
  • अब SSP के निर्णय के आधार पर आपको ADM ही गन रखने के लिए लइसेंस प्रदान करता है।

Note- अलग अलग राज्यों के अनुसार यह सभी प्रक्रियाओं में अलग अलग परिवर्तन हो सकते है परन्तु हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया एक मुख्या प्रक्रिया है।

लाइसेंस वाली गन खरीदना इतना आसान नहीं है परंतु जबगन खरीदना इतना आसान नहीं है परंतु जब भी आप खरीदते हैं तब आप इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके एक लाइसेंस गन को प्राप्त कर सकते हैं।

Last Word

आज मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Gun Price In India With License In Hindi के बारे में जानकारी दी है और मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट के संबंध में किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के अनुसार अपने सवाल या सुझाव हम तक पहुंचा सकते हैं हम अगले दिन आपके सभी कमेंट का जवाब देंगे जहां आप अगले दिन आकर आपने कमेंट का जवाब पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment