आकस्मिक का मतलब क्या होता है ? (Akasmik Ka Matlab Kya Hota Hai)

नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग bloggingadda पर स्वागत है जहा आकस्मिक का मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी देने जा रहे है यदि आप भी अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते है तब आप एक दम सही पोस्ट पढ़ रहे है।

जहा आपको इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारियां मिल हमारे एक ही ब्लॉग पर मिल जाती है। जिनसे आप अपना ज्ञान आसानी से बढ़ा सकते है। तो चाहिए फिर हम पोस्ट को शुरू करते है और आकस्मिक का मतलब क्या होता है के बारे में विस्तार से जानने को कोशिश करते है।

आकस्मिक का मतलब क्या होता है ?

आकस्मिक का मतलब क्या होता है ? (Akasmik Ka Matlab Kya Hota Hai)

आकस्मिक का मतलब होता है किसी भी घटना का अचानक रूप से होना। यानी आप सड़क पर अपनी गाड़ी चला रहे है और कोई अचानक से आपके सामने आ जाता है । तब इस घटना में आकस्मिक शब्द का उपयोग किया जाएगा। जैसे गाड़ी के सामने आकस्मिक एक व्यक्ति आ गया।

अभी आप आकस्मिक का अर्थ समझ ही गए होंगे। अब मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से आकस्मिक के उदाहरण भी बताऊंगा जिनसे आपको और अधिक विस्तार से समझ में आयेगा।

Google के अनुसार आकस्मिक का मतलब क्या है ?

यदि आप गूगल जिससे सर्च इंजन पर सर्च करते है आखिर आकस्मिक को हिंदी में क्या कहते है। तब आप के सामने गूगल सीधे ही इमेज में बताए हुए अर्थ को बताएगा।

जैसा कि मैंने आपको नीचे इमेज में दर्शाया हुआ हैं जहा से आप और भी अधिक विस्तार से जानकारी ले सकते है।

आकस्मिक का मतलब क्या होता है

जैसे की अभी आपने उपर इमेज में देखा जहां गूगल आपको इस तरह का अर्थ बताता है वही आपको मैंने इस पोस्ट के माध्यम से बताया है इसके अलावा भी बहुत सारे उदाहरण मैंने नीचे बताए हैं जहां से आप इन सभी उदाहरणों से समाज में समझ पाएंगे कि आखिर आकस्मिक का मतलब क्या होता है।

आकस्मिक शब्द का कौन सा अर्थ सही है?

मेने नीचे टेबल के माध्यम से आकस्मिक के सभी अर्थ बताए है जहा आपको बेहतर तरह से समझने में आसानी होगी। आप नीचे तालिका का अनुसरण कर सकते है।

आकस्मिक (Akasmik) meaning in Hindi

सहसा
अचानक
अकस्मात
जिसकी पहले से कोई सूचना न हो

आकस्मिक (Akasmik) meaning in English

Circumstantial
Sudden
Emergent
Surprise
Contingent
Casual
Emergency
Debacle
Fortuitous
Supervene

आकस्मिक अवकाश को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

आकस्मिक अवकाश को इंग्लिश में sudden leave या casual leave कहते है। जहा जब किसी दफ्तर या फिर स्कूल कॉलेज में अवकाश रखा जाता है। उसे ही आकस्मिक अवकाश कहा जाता है। जो को बहुत ही कम बार देखने को मिलता है।

आकस्मिक दुर्घटना का मतलब क्या है?

किसी भी व्यक्ति या फिर जीव का अचानक से मर जाना अर्थात मृत्यु हो जाना ही आकस्मिक दुर्घटना कहलाता है।

उदाहरण- यदि आपके आसपास का कोई व्यक्ति आपके रोजाना बातचित करता है। और अचानक से आप सुबह उठे और आपको दूसरे लोगो के माध्यम से पता चले कि इस व्यक्ति जिससे आप बात करते थे की मृत्यु हो गई है। तब आप यही बोलेंगे इसकी आकस्मिक मौत हुई है।

अंतिम शब्द

आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से हमने आकस्मिक का मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी। यदि आपका हमारे इस पोस्ट से संबंधित किसी तरह का कोई सवाल है या फिर सुझाव है तब आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है। हम अगले दिन आपके कमेंट का जवाब देंगे।

Leave a Comment