ADVERTISEMENT
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए पोस्ट में स्वागत है जहा आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मेरे मोबाइल में क्या खराबी है (Mere Mobile Me Kya Kharabi Hai) जहा आज इस पोस्ट को आप इस पोस्ट को पढ़ते है तब आपको हमारे इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने की कोशिस करेंगे जिससे की आपको आपके मोबाइल में क्या खराबी है के बारे में विस्तार से पता चल जाए तो चलिए शुरू करते है इस पोस्ट को ताकि आपको भी इंतज़ार न करना पढ़े।
वैसे तो आज के समय में देखे तो एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलते है वही अगर हम मोबाइल में किसी तरह की खराबी आजाये तो आप परेशां भी हो जाते है जहा कभी कभी मोबाइल का हैंग हो जाना भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर देता है जहा आपको भी पता नहीं लग पता है की आखिर मोबाइल में किस ऐप से हमारे मोबाइल में क्या खराबी है तो एक दम से पता भी नहीं चल पता है परन्तु आपको किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है जहा आपको में यह विस्तार से पोस्ट में बता दूंगा जहा इस पोस्ट को आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा तब ही आप आसानी से समझ पाएंगे तो फिर हम जानने की कोशिस करते है।
ADVERTISEMENT
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है (Mere Mobile Me Kya Kharabi Hai)

आप इस ऐप के माध्यम से आपके सभी ऐप जो जो आपने इनस्टॉल किया है को आसानी से इनस्टॉल कर सकते है और यह ऐप आप प्लेस्टोर के माध्यम से इनस्टॉल कर सकते है जहा इस ऐप का स्क्रीनशॉट नीचे दिया है जहा से आप उस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है और अपने फ़ोन की सभी ऐप को चेक कर सकते है।
ADVERTISEMENT

App Name – App List Download आप इस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है
ADVERTISEMENT
अब आपने अपने फ़ोन में इनस्टॉल सभी ऐप को तो देख ही लिया होगा यदि अभी तक भी आप यह पोस्ट पढ़ रहे है तब आपिस पोस्ट के बाद यह सभी चिओ को बाद म कर सकते है जिससे आपको हमारे इस पोस्ट से और अधिक सिखने को मिल जाए और इसी के साथ साथ नीचे मेने आपको एक ऐप के बारे में और भी विस्तार से बताया है जहा आप इस ऐप के माधयम से अपने फ़ोन के हार्डवेयर तक को भी चेक कर सकते है जहा यदि आपके फ़ोन के हार्डवेयर में भी किसी तरह की कोई खराबी है तब आपको यह भी इस ऐप से पता चल जायेगा।
ADVERTISEMENT
TestM Hardware App के बारे में जानकारी
अभी हम इस ऐप के बारे में विस्तार से बात करेंगे जहा आप अपने फ़ोन के बारे में सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और उसके बाद आपको कभी भी मेरे फ़ोन में क्या खराबी है को सर्च नहीं करेंगे तो चाहलिये शुरू करते है।
TestM Hardware App क्या है?
यह एक ऐप है जिससे के माध्यम से आप अपने फ़ोन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जहा इस ऐप को आप आसानी से Playstore की मदद से इनस्टॉल कर सकते है और पता लगा सकते है। जहा पर आपको इस ऐप के अंदर Quick Test का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप एक ही बार में मेरे मोबाइल में क्या खराबी है (Mere Mobile Me Kya Kharabi Hai) को आसानी से पता लगा सकते है। खैर अब मैं आपको नीचे इस ऐप के सभी फीचर की लिस्ट के बारे में बता देता हु जिससे की आपको भी पता चल पाए आखिर इस ऐप को इनस्टॉल करना चाहिए या नहीं।
- Screen test: Touch Screen, 3D touch
- Sound test: Speakers, Earpiece, Microphone, Headphones
- Motion: Gyroscope, Accelerometer, Compass
- Connectivity test: WiFi, Bluetooth, Cellular, GPS
- Hardware test: Light Sensor, Charger, Vibration, Proximity Sensor, Fingerprint Sensor
- Camera test: Front Camera, Back Camera, LED Flash
ऊपर मेने इस ऐप के सभी टेस्ट के बारे में जानकारी दी है जहा आप एक एक करके सभी टेस्ट से यह पता लगा सकते है की आपको अपने mobile की सभी हार्डवेयर की problems को आसानी से आपको पकड़ सकता है। आपको एक बार इस ऐप को इनस्टॉल करना चाहिए ताकि आप सभी फ़ोन की खराबी को चेक कर पाए।
TestM Hardware App कैसे काम करता है
सबसे पहले आपको TestM Hardware App को इनस्टॉल कर लेना है जिसे आप ऐप के नाम पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है जहा इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करना है जहा आप को ऐप के अंदर शुरवात में ही आपके फ़ोन का नाम और मॉडल बता देता है जैसा की आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।

जहा आपको शुरुवात में ही यह आपको Phone Model, Processor, Camera इत्यादि के बारे में जानकारी दे देता है और इसी के साथ यह आपके फ़ोन में कितना Storage के स्टोरेज के बारे में भी बता देता है ताकि आपको पहले ही आपके फ़ोन के बारे में पता चल सके।
ADVERTISEMENT

अब आगे चल कर इसी ऐप के माध्यम से आपको 6 टेस्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप यदि एक एक करके पूरा कर लेते है तब आपको यह पता चल जायेगा जहा आपके फ़ोन में किसी भी तरह की कोई खराबी है या नहीं जैसा की मेने ऊपर आपको एक इमेज में बताया है जहा आप को सभी टेस्ट करना अनिवार्य ही है।
ADVERTISEMENT
यदि आपने सभी टेस्ट को पूरा कर लिया है तब आपके सामने सभी टेस्ट पर राइट का टिक लगा हुआ स्क्रीन आजाता है जैसा की मेने नीचे इमेज में बताया है आप देख सकते है और यदि आपके फ़ोन में भी सभी ऐप के सामने टिक लगा हुआ आ गया है तब आपके फ़ोन में किसी भी तरह की कोई खराबी है जहा आपको अगली बार शायद ही मेरे मोबाइल में क्या खराबी है सर्च करने की जरुरत पड़ेगी।
ADVERTISEMENT
इसके अलावा हम इस ऐप के कुछ अन्य और फीचर के बारे में भी बात कर लेते है जिससे की आपको और ही अधिक इस ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
ADVERTISEMENT
- इस फ़ोन में आप अपने फ़ोन की बैटरी के बारे में पता लगा सकते है जहा आपके फ़ोन में कितने पावर(mAh)की बैटरी है
- इस ऐप के माध्यम से आप अपने फ़ोन के Camera के बारे में पता लगा सकते है की कौन सा कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है
- इस ऐप में आप यह भी देख सकते है की आपने अपने फ़ोन को कितने समय पहले बंद किया था
बाकि इस ऐप को यदि आप हमेशा अपने फ़ोन में इनस्टॉल रखते है तब आप बार बार अपने फ़ोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके अलावा मेरा आपके लिए और आपके फ़ोन की सुरक्षा से सम्बंधित यह कहना चाहूंगा यदि आप कोई भी ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है तब आपको हमेशा प्लेस्टोर की मदद से ही सभी ऐप को इनस्टॉल करना चाहिए क्युकी आप कही और से यदि ऐप को इनस्टॉल करते है तब आपको किसी न कीसी तरह की कोई भी डाटा जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकते है।
ADVERTISEMENT
इन्हें भी पढ़े –
ADVERTISEMENT
- PUBG का बाप कौन है
- WhatsApp 1 Din me Kitna Paisa Kamata Hai
- China Ke Apps Kaun Kaun Se Hai
- बिना नाम वाला काइन मास्टर डाउनलोड कैसे करे
- Girlfriend Banane Wala Apps Download Kare
- दुनिया के सबसे ख़तरनाक गेम कौन से है
- फोटो एडिट करने वाला एप
- Free Fire में DJ Alok फ्री में कैसे ले
- फ्री फायर में Noob से Pro Player कैसे बनते है
- सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप कौन सा है
- फोटो बनाने वाला ऐप
- भविष्य बताने वाला एप) डाउनलोड करे
- वीडियो बनाने वाला ऐप
Last Word – आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने मेरे मोबाइल में क्या खराबी है (Mere Mobile Me Kya Kharabi Hai) के बारे में जानकारी दी है जहा मुझे उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आयी होगी यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर किसी तरह का कोई सुझाव है तब आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है जिसका जवाब हम आपको अगले दिन देंगे जिन्हे आप इसी पोस्ट के नीचे पढ़ सकते है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT