रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 4,199 रुपये और 1,499 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, जिनके साथ 1,499 रुपये का डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
इस ऑफर के साथ Jio यूजर्स चार डिवाइसेज पर एकसाथ 4K कंटेंट देख सकते हैं। फिर चाहे वो मोबाइल फोन पर देख रहे हों, लैपटॉप पर, टैबलेट या फिर TV पर।
1,499 और 4,199 रुपये के इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर हाई-स्पीड डेटा एक्सेस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना SMS के फायदे भी मिलते हैं।
1,499 और 4,199 रुपये वाले Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ्ज्ञ एक साल का Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस सब्सक्रिप्शन के अलावा दोनों प्लान में अलग-अलग फायदे मिलते हैं।
शुरुआत करते हैं 1,499 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से। इस प्लान रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया गया है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
इसके मुकाबले 4,199 वाले रिचार्ज प्लान के साथ रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और यह प्लान 365 दिन यानी पूरे एक साल के लिए वैलिड है।
Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद यूजर्स ना सिर्फ लाइव स्पोर्ट्स और हॉटस्टार स्पेशल्स का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि उन्हें टीवी सीरियल्स, मूवीज,का एक्सेस भी मिलेगा।
यूजर्स अंग्रेजी के साथ-साथ डब कंटेंट भी देख सकेंगे। यह सब चार स्क्रीन और एकसाथ और 4K रेजॉलूशन में देखा जा सकेगा।
1,499 या 4,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को सीधे MyJio ऐप या Jio साइट के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। ये रिचार्ज थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेसबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
1,499 या 4,199 रुपये वाला Jio प्लान लेने के बाद यूजर्स को उनके MyJio ऐप में एक यूनीक Disney+ Hotstar प्रीमियम कूपन कोड मिलेगा।