ये रिश्ता क्या कहलाता है शो बहुत ही पॉपुलर शो है।
ये शो तक़रीबन 12 सालो से चल रहा है।
इस शो के अंदर अभी तीसरी पीढ़ी की लव स्टोरी दिखाई जा रही है।
अब नायरा की बेटी और सीरत की बेटी की स्टोरी दिखाई जा रही है।
इसमें नायरा की बेटी का नाम अक्षरा रखा गया है।
अक्षरा और अभिमन्यु बिरला की स्टोरी बिलकुल कार्तिक-नायरा की तरह ही दिखाई गयी है।
लेकिन इस लव स्टोरी में बहुत सारी अड़चनें आने के बाद आख़िरकार उनकी शादी का मौका आया है।
आज के शो में उनके संगीत फंक्शन की तैयारी चल रही है।
जिसमे अभिमन्यु संगीत फंक्शन में कुमार सानु को लेकर आता है और अक्षरा अपने पसंदीदा सिंगर को देख फूले नहीं समाती है।