Indian Army Ko Kabu Me Kaise Kare (औकात में रहकर सर्च करे) इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे?

इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे पोस्ट पर स्वागत है आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से मैं इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे (Indian Army Ko Kabu Kaise Kare) बताने जा रहा हु हलाकि मेने इस पर पहले भी एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है जो फौजी को काबू में कैसे करे (FOJI Ko Kabu Kaise Kare) के बारे में है आप इसे भी पढ़ सकते है।

और रही बात इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे तो आपको आज इस पोस्ट के बाद कभी भी यह सर्च करने का मन नहीं करेगा क्युकी आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको “इंडियन आर्मी को काबू में कैसे करे” के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

इंडियन आर्मी को काबू कैसे करे

army ko kabu kaise kare

पहली बात तो ये है की आप अपनी ओकात में रहकर सर्च करे। क्युकी इंडियन आर्मी को काबू करना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन है पहली बात तो यह है की इंडियन आर्मी भारत को सुरक्षित रखती है। तो हर कोई “इंडियन आर्मी” को काबू कर लेगा तो भारत पर ऐसे तो कोई भी देश काबू कर लेगा और यदि भारत की इंडियन आर्मी को काबू किआ तो आप भी काबू में ही रहेंगे

Google Fauji को काबू कैसे करे?

अब ऐसे में यदि आप यह चाहते है की भारत की इंडियन आर्मी को काबू भी कर लिया जाये और पुरे देश को भी काबू कर लिया तो आप से पागल व्यक्ति भला कौन हो सकता है।

इन्हे भी पढ़े

आर्मी का फुल फॉर्म (Full Form) क्या होता है?

वैसे Army एक अंग्रेजी शब्द है और इसका हिंदी में मतलब “सेना” होता है। परन्तु यदि आप गूगल पर Army का फुल फॉर्म (Full Form) सर्च करेंगे तब आपको इस Full Form – Alert Regular Mobility Young दिखाए जायेंगे। इसी लिए मेने इस पार्ट को भी इस पोस्ट में शामिल किया ताकि आपको यह भी ज्ञान होना चाहिए।

इंडियन आर्मी के क्या क्या कार्य होते है?

  • तो इंडियन आर्मी का केवल एक ही काम होता है और वह यह की वह अपने देश को हर दम सुरक्षित रखे और सभी बाहरी देशो के दुश्मनो से हमारी रक्षा करे।
  • जैसा की आपको पता ही होगा हमारा सबसे ज्यादा दुसमन देश कौन सा है अब ऐसे में इंडियन आर्मी का कार्य यह है की उनके हमले का जवाब अच्छे से दे सके।
  • दूसरा काम यह होता है की कभी इंडियन आर्मी पहले वार नहीं करती और गलती से अगर दुश्मन देश हमला करता है तो इंडियन आर्मी उसे अच्छे से मज़ा ही चखा देती है।
  • इंडियन आर्मी का सबसे मुख्या और बड़ा कार्य यह है की यह देश की सरहदों पर 24 घंटे अपनी नज़र गढ़ाए रखती है ताकि अगर कोई धोके से भी हमला करे तो वह तुरंत वापसी हमले के तैयार रहे।
  • अधिकतर हमने दुसमन देश के द्वारा रात में ही किये जाते है ऐसे हमारी इंडियन आर्मी रात को ज्यादा चौकन्ने होते है की हमले को रोका जा सके।

देश में इंडियन आर्मी की भूमिका

किसी भी देश में उस देश की आर्मी ही उस देश को मजबूत बनती है और ऐसे में यदि किसी देश की आर्मी अगर कमजोर है तो उस देश को दूसरे देशो की आर्मी के द्वारा गुलाम कर लिया जाता है। और आपने यदि भारत में देखा हो तो हमारी इंडियन आर्मी बहुत मजबूत आर्मी है और ऐसे में इस भारत देश की आर्मी को कोई काबू करने का सोचे तो मुझे या देख कर ही गुस्सा आता है।

आज के समय में बहुत से युवा नौजवान इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते है और इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते है और ऐसे में यदि इंडियन आर्मी में एक बार उनका सिलेक्शन हो जाता है तब वह अपने देश के लिए मर मिटने को भी तैयार हो जाते है क्युकी उन्हें अपनी जान से ज्यादा अपने देश की चिंता होती है। और आप एक ऐसे इंडियन आर्मी को काबू करने का इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो फिर आप से बेकार इंसान कौन होगा।

इंडियन आर्मी की स्थापना कब हुई?

अगर हम इंडियन आर्मी की इस्थापना की बात करे तो हमारे देश की इंडियन आर्मी की स्थापना 1 April 1895, में हुई थी जो की पुराने समय से लेकर अब तक अपनी ताकत बहुत ज्यादा बढ़ा चुकी है।

इंडियन आर्मी में बाबा हरभजन की एक प्रसिद्द कहानी

यदि आप नहीं जानते तो इंडियन आर्मी के कहानी है जो एक दम सच्ची है एक इंडियन आर्मी का जवाब था जिसका नाम बाबा हरभजन है इन्होने इंडियन आर्मी में अपने कर्त्तव्य के दौरान अपनी जान गवा दी थी और उसके बाद से उनकी आत्मा तब से हमारे देश की रक्षा करती है।

यदि कोई दुश्मन देश हमारे देश की आर्मी पर हमला करने का प्लान बनता है तब यह बाबा हरभजन हमारे जवानो के सपने में आते है और उन्हें पहले ही सचेत कर देते है की यह देश इस समय हमला करने वाला है। इससे सम्बंधित आपको बहुत सारि वीडियो यूटुब पर मिल जाती है आप नीचे दी गई वीडियो को प्ले करके देख भी सकते है ।

और बाबा हरभजन के नाम का एक मंदिर भी बनाया गया है जिसका और यदि कोई इंडियन आर्मी का जवाब किसी भी तरह की कोई अपनी ड्यूटी में मक्कारी करता है तो बाबा हरभजन उन्हें चांटा भी मार देते है ताकि कोई भी इंडियन आर्मी का जवान किसी भी तरह की मक्कारी न करे।

अंतिम शब्द

आज आपको मेने इस पोस्ट से इंडियन आर्मी को काबू में कैसे करे के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान की है जिसके माध्यम से आप अच्छी तरह से समझ ही गये होंगे की आखिर इंडियन आर्मी को कैसे काबू किया जाये।

और यदि आपने हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ा है और आप पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने किसी भी तरह के विचार को व्यक्त करना चाहते है तब आप हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स के मध्यम से बता सकते है हम जल्दी ही आपके सभी कमेंट का जवाब देंगे।

Leave a Comment