Free Fire Ka Baap Kaun Hai ( फ्री फायर का बाप कौन है? )

Free Fire Ka Baap Kaun Hai: यदि बहुत ज्यादा Free Fire Game खेलते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर फ्री फायर का बाप कौन है (Free Fire Ka Baap Kaun Hai) तो आज इस पोस्ट की मदद से मैं आपको फ्री फायर के बारे में बताऊंगा तो फिर चलिए हम हमारे इस पोस्ट को शुरू करते है और जानने की कोशिस करते है वैसे भी हम इस पोस्ट में सभी जानकारिया दे चुके है आप हमारे इस पोस्ट को एक दम आखिर तक पड़ेंगे तो आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

जैसे कि आप सबको पता ही होगा कि फ्री फायर (Free Fire) गेम बाद में आया है परंतु सबसे पहले बैटल गेम की बात करें तो PUBG की आया था उसके बाद FREE FIRE और भी BGMI  Game  आए हैं परंतु फ्री फायर के बात की बात करें तो वह हम इस पोस्ट के बीच में जानेंगे कि आखिर फ्री फायर का बाप कौन है (Free Fire Ka Baap Kaun Hai) और उससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर आज के समय में फ्री फायर (Free Fire) गेम इतना प्रचलित क्यों है।

जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया है PUBG Game सबसे पहले आया था उसके बाद PUBG भारत में पूरी तरह से बैन हो चुका था और PUBG के साथ और कुछ समय बाद ही Free Fire Game को लॉन्च कर दिया गया था फ्री फायर में भी आपको PUBG के जैसा ही बैटल रॉयल गेम देखने को मिलता था जिसे बहुत ज्यादा युवा खिलाड़ी खेल रहे थे।

Free Fire Ka Baap Kaun Hai (फ्री फायर का बाप कौन है)

Free Fire Ka Baap Kaun Hai (फ्री फायर का बाप कौन है)

अब यहां पर अगर हम देखे की Free Fire का बाप कौन है तो जो गेम पहले लांच हुआ था वही बाप कहलाएगा क्योंकि बाप के बाद ही बेटा आता है इसलिए फ्री फायर का बाप PUBG होगा ।

परंतु हम इस आर्टिकल के माध्यम से कौन किसका बाप है यह दोनों गेम Free Fire और PUBG की तुलना करके ही जान पाएंगे इसलिए हम जो दोनों गेम के बड़े-बड़े मेजर पॉइंट है की तुलना करते हैं और जानते हैं कि आखिर Free Fire का Baap कौन है यदि आप फ्री फायर में डायमंड पाना चाहते है तब आप Free Fire Me Diamond Kaise Le पोस्ट को पढ़ सकते है जहा आपको फ्री में डायमंड मिल जायेंगे।

Free Fire Ka Baap कौन सा Game है [PUBG Vs FREE FIRE]

free fire ka baap kaun hai

अगर हम लॉन्च की बात करे तो PUBG गेम को 30 जुलाई 2016 को लॉन्च किया गया था और वही दूसरी तरफ Free Fire Game को भारत ने 27 अगस्त 2017 को यानी लगभग एक साल बाद लॉन्च किया गया था अब इसे में एक हिसाब से तो Free Fire का Baap “PUBG” ही है। 

Game NameGarena Free Fire
Playstore Rating4.5
Game Size129MB
No of Downloads100CR

फिर भी हम दोनो गेम के सभी पॉइंट को नजर में रखने और असली में जानने की कोशिश करेंगे की आखिर दोनो में से बेहतर कौन है और Free Fire Ka Baap Kaun Hai । Free Fire Vs PUBG दोनो की तुलना करने पर आपको अच्छे से समझ आएगा की किस गेम में क्या क्या खासियत है और आपको कौन सा गेम खेलना चाहिए।

दोनो गेम का लॉन्च होना 

दोनो गेम की बात करे तो Free Fire Game से पहले PUBG लॉन्च हुआ था परंतु तो Free Fire का Baap ‘PUBG’ ही है।

दोनो गेम का साइज 

अगर हम दोनो गेम के साइज की बात करे तो Free Fire का साइज थोड़ा छोटा है और वही PUBG गेम का फाइल साइज फ्री फायर से थोड़ा ज्यादा है जिसके कारण Free Fire PUBG से फास्ट चलता है।

दोनो गेम की कमाई 

अगर दोनो गेम की बात करे तो PUBG से ज्यादा कमाई Free Fire Game Company की है जबकि Free Fire Game PUBG के बाद आया था।

दोनो गेम के यूजर 

यदि दोनो गेम के यूजर्स की बात करे तो सबसे ज्यादा यूजर्स आज के समय में Free Fire Game के है परंतु PUBG भारत में बैन भी हो गया था जिसके कारण PUBG गेम के यूजर्स बढ़ नही पाए।

दोनो गेम के ग्राफिक्स 

यदि दोनो गेम के ग्राफिक्स की बात करे तो Free Fire Game के ग्राफिक्स PUBG गेम के ग्राफिक्स से काफी अच्छे है क्युकी Free Fire में आपको थोड़ा सा Cartoon Character देखने को मिलता है। वही यदि आप PUBG  गेम खेलते है तब PUBG में आपको एक दम Real Player’s देखने को मिलता है। यानी की PUBG गेम में आपको एक दम Real Battle का अनुभव देखने को मिलता है

दोनो गेम में Guns 

दोनो गेम के Guns की बात करे तो दोनो गेम में आपको Free Fire में ज्यादा Guns Dekhne को मिलती है वही दूसरी तरह अगर हम PUBG की बात करे तो PUBG में आपको  केवल 3 से 4 GUNS ही मिलती है जो की PUBG का एक Nagative Poing है।

दोनो गेम के यूजर्स 

यदि हम दोनो गेम के यूजर्स की बात करे तो Free Fire Game के यूजर्स 500M है और वही PUBG गेम के यूजर्स 100M ही है जबकि PUBG एक साल पहले आया था।

दोनो गेम के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन कैसा होना चाहिए 

यदि दोनो गेम की बात करे तो PUBG गेम को खेलने के लिए आपके फोन में कम से कम 4GB की Ram होना ही चाहिए तब जाकर कही PUBG गेम अच्छे से चलता है और वही दूसरी तरफ देखा जाए तो Free Fire Game को खेलने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 2 GB Ram वाले फोन की आवश्यकता होती है क्युकी Free Fire Game का फाइल साइज PUBG गेम से कम है।आपको बता दू की PUBG गेम के बैन होने के बाद भारत में BGMI गेम लॉन्च हुआ है जो की पूरी तरह से PUBG गेम ही है और BGMI आपको Playstore पर मिल जाएगा।

इन्हें भी पढ़े –

वैसे भी फ्री फायर गेम अब पता नहीं कभी भी भारत में बैन होगा या नहीं परन्तु समय समय पर भारतीय सर्कार के द्वारा गेम को डाटा लीक के कारन बैन करने का निर्देश दिया जाता है अब ऐसे में यदि आप चाहते है की फ्री फायर कभी भी बैन न हो तो इसे बस उतना ही खेलिए जितने में आपको इसकी लत न लगे और इसके अलावा आपका किसी भी तरेह का कोई परसनल डाटा आप किसी भी माध्यमसे शेयर न करे।

Free Fire Game और PUBG Game में से कौन Best है 

कुल मिलाकर अगर हम यदि Free Fire और PUBG दोनो की बात करे तो आज के समय में PUBG की जगह BGMI गेम आ चुका है जो की अब Playstore पर भी उपलब्ध है आप इसे सीधा Download कर सकते है।  और Free Fire Game ने अपनी तरफ बच्चो को बहुत ज्यादा आकर्षित किया है क्योंकि Free Fire Game का User interface कार्टून जैसा है जो देखने में थोड़ा PUBG से अलग लगता है।

Free Fire का बाप कौन है?

फ्री फायर गेम का बाप PUBG है इसमें कोई शक नहीं है।

PUBG और Free Fire में कौन सा गेम बेस्ट है?

फ्री फायर और Pubg दोनों में से दोनों ही गेम बेस्ट है पर PUBG गेम Free Fire से पहले लॉन्च हुआ था इसलिए PUBG फ्री फायर से एक हिसाब से बेहतर गेम माना जा सकता है।

फ्री फायर का सबसे बड़ा बाप कौन है?

फ्री फायर का सबसे बड़ा बाप PUBG ही होगा क्युकी वह सबसे पहले रिलीज होने वाला गेम था।

फ्री फायर गेम की खोज किसने की थी?

फ्री फायर की Garena International खोज ने की थी

आज आपने सीखा 

आज मेने आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से समझाया है की आखिर Free Fire Ka Baap Kaun hai है यदि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते है।

और इसी के साथ यदि आपका हमारे इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है या फिर किसी तरह का सुझाव है तब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Comment