Blogging क्या है (Blogging Kya Hai) और Free Blog कैसे बनाये

Blogging Kya Hai – यदि आप हमारे इस Article को पढ़ रहे है तब अपने कही न कही Blogging शब्द को सुना ही होगा ऐसे में आपके मन में भी यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर Blogging का मतलब क्या होता है और Blog क्या होता है Blogger किसे कहते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैं Blogging क्या है (Blogging kya hai) और Blogging से संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हूं।

Blog बनाने की प्रक्रिया को Blogging कहते हैं या फिर Blog पर Article डालकर नई नई चीजों के बारे में जानकारी देने की प्रक्रिया को Blogging कहते हैं यदि आप एक Blog बनाते हैं और उस पर रोजाना या फिर से में चार Article डालते हैं और सही तरह से अपने Blog को मैनेज करते हैं तब हम इस प्रक्रिया को Blogging कहते हैं।

आज इंटरनेट के जमाने में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इंटरनेट पर Blogging और दूसरे तरह के मार्केटिंग के काम करके महीने का लाख रुपया भी कमाते हैं और पहले के समय में जब इंटरनेट नया-नया आया था तब कोई व्यक्ति अगर आपसे बोलता इंटरनेट से पैसा भी कमाया जाता है तब शायद आप ना मानते हैं परंतु आज परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया गया

blogging kya hai
Blogging kya hai

Blogging Kya Hai – ब्लॉग्गिंग का हिंदी में अर्थ क्या होता है 

आज बहुत ही सारे लोग इंटरनेट पर अपना समय देकर इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा बनाते हैं यहां तक कि कुछ लोग तो महीने का इतना पैसा बनाते हैं कि भारत में कोई सरकारी नौकरी रिटायरमेंट तक इतनी सैलरी नहीं देती इतना वह महीने का केवल इंटरनेट पर काम करके पैसा कमाते हैं।

आज के समय की बात की जाए तो Blogging फील्ड में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है क्योंकि एक ही टॉपिक पर हजारों Article आपको गूगल में मिल जाते हैं परंतु पहले के समय में ऐसा बिल्कुल नहीं था बहुत ही कम लोग इंटरनेट पर अपने blog पर article डालते थे।

परंतु आज के समय में यदि मैं blogging की बात करूं तो बहुत सारे लोग भारत के हिंदी में blogging करते हैं यानी हिंदी में अपना blog बनाकर article डालते हैं। जहां तक में जानता हूं अभी तक आप यह तो समझ ही गए होंगे कि आखिर blogging क्या है और blogging किस तरह कर सकते हैं

यदि आप भी एक Blogger बनना चाहते हैं तब आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करके blogging के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं परंतु blogging क्या है (blogging kya hai ) यह जानने के लिए आप हमारे इस article को पूरा पढ़िए तब आपको blogging से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त हो जाए और आपके मन में किसी भी तरह का कोई संशय नहीं बचेगा।

Blogging का हिंदी में अर्थ (Blog meaning in hindi)

यदि यहां में blogging की आपको परिभाषा देकर समझाऊं तब blogging का अर्थ यह है कि किसी व्यक्ति द्वारा इंटरनेट पर एक Blog बनाकर अपने द्वारा जानकारी इंटरनेट पर लोगों के बीच साझा करके अपने blog को रेगुलर मैनेज करने की प्रक्रिया को ही blogging कहते है।

परंतु आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा कि लोगों के लिए article लिखकर जानकारी प्रदान करने से उन्हें क्या फायदा होगा तो आपको बता दूं जी blogging करके आप अपनी website के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं इसमें आज के समय में सबसे ज्यादा प्रचलित गूगल के प्रोग्राम गूगल ऐडसेंस के द्वारा विज्ञापन दिखाकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

इसलिए लोग अलग-अलग टॉपिक पर blog बनाकर अपने द्वारा अपने blog पर जानकारी प्रदान करते हैं और वही गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसा भी कमाते हैं यदि आपका blog बहुत ज्यादा पुराना हो जाता है और आपकी blog पर सभी तरह की जानकारी उपलब्ध होती है

तब आप अपने blog से महीने का 1000 या $2000 तक भी कमा सकते हैं हां यहां आपको बता दूं कि गूगल ऐडसेंस डॉलर में आपको पेमेंट दे देता है जिसे आप वायर ट्रांसफर कर दो भारतीय रुपए में अपने बैंक खाते में प्राप्त करते हैं।

यानी एक blog पर नए content यानी article को पब्लिश करके लोगों को एकदम फ्रेश जानकारी देना ही ब्लागिंग कहलाता है।
इंडिया आप भी एक Blogger बनना चाहते हैं तब आप भी एक लोग आप बन सकते हैं और इंटरनेट के माध्यम से blog बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

बस यहां आपको ध्यान रखने की बात यह है कि आपको अपने blog को प्रोफेशनल blog बनाना पड़ेगा और अपने blog पर रोजाना काम भी करना पड़ेगा क्योंकि जिस तरह एक जॉब करने पर रोजाना ऑफिस जाकर काम करना होता है बस उसी तरह अपने blog पर भी आपको रोजाना काम करना पड़ता है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए (Blogging se paise kaise kamaye)

जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया है कि आप blogging करके पैसा कमा सकते हैं तब यदि आपस में ब्लागिंग कर रहे हैं या फिर blogging करना चाहते हैं और blogging के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तब आपको से पहले blogging के बारे में अच्छा खासा प्राप्त करना पड़ेगा।

यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं चल पाएगा कि आपने जैसे तैसे एक लोग बना लिया और उस पर कुछ भी लिख कर अपने article को पब्लिश कर दिया क्योंकि ऐसे खराब क्वालिटी के article कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करते हैं गूगल में ऊपर रैंक करने के लिए आपको अच्छी खासी blogging की समझ होनी चाहिए और आप जो भी लिखते हैं वह बहुत ही ज्यादा अच्छा article होना चाहिए।

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है

पहले के समय में blogging आसान हुआ करती थी परंतु अब ज्यादा आसान नहीं है और ना ही ज्यादा मुश्किल यहां आपको ज्यादा मेहनत करने के बजाय स्मार्ट तरह से काम करने की आवश्यकता होती है यदि आप blogging कर रहे हैं

और आपके blog पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तब आप अच्छे-अच्छे जानकारी इंटरनेट पर लोगों के लिए लिखकर अपने blog पर blogging के माध्यम से पैसा बना सकते हैं।

इसी के साथ आप ब्लॉग्गिंग जो की आप ऑनलाइन ही काम करके पैसे कमाते है। और यदि आप इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में खोज रहे है। तब आप ब्लॉग्गिंग को अपना प्राइमरी पैसे कमाने का जरिया बना सकते है।

blog कैसे बनाते हैं उसके लिए आपको हमारी वेबसाइट में article मिल जाएंगे इसके लिए आप हमारी वेबसाइट पर article को पढ़ सकते हैं और blog कैसे बनाते हैं आसानी से सीख सकते हैं।

Blog क्या है ( Blog kya hai )

blog क्या है या फिर blog किसे कहते हैं यह भी इस प्रश्न का उत्तर मैं आपको एक वाक्य में समझाऊं तो इंटरनेट पर आप जो भी वेबसाइट को ओपन करते हैं या आप इंटरनेट पर जो भी सर्च करते हैं और अपने सर्च किए हुए जानकारी को प्राप्त करने के लिए जिस दिन वेबसाइट पर जाते हैं उसे Blog कहते हैं हालांकि यहां blog और वेबसाइट में अंतर होता है परंतु Blog भी एक वेबसाइट की जैसा ही होता है बस यहां अंतर इतना होता है कि वेबसाइट को एक कंपनी के द्वारा संभाला जाता है वहीं दूसरी तरफ एक Blog को एक व्यक्ति के द्वारा मैनेज किया जाता है।

Blogger का हिंदी में अर्थ (Blogger kon hota hai)

ब्लॉगर को यदि हम हिंदी में परिभाषित करें तब एक व्यक्ति जो अपने ब्लॉग पर रोजाना नई नई जानकारी उपलब्ध करवाता है या फिर नए-नए आर्टिकल पब्लिश करता है उस व्यक्ति को ब्लॉगर कहते हैं

मान लीजिए आप अपनी वेबसाइट पर रोजाना आर्टिकल डालते हैं तब आप एक ब्लॉगर कहलाते हैं या फिर जो व्यक्ति blogging करता है और अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज करता है वह ब्लॉगर कहलाता है

Blogging कैसे शुरू करे (Blogging kaise kare)

blogging कैसे शुरू करें यदि आप यह सोच रहे हैं तो यहां आपको बता दूं कि हर व्यक्ति अपनी अपनी फील्ड के हिसाब से अलग-अलग नॉलेज को रखता है और blogging करने के लिए आपको एक फील्ड में माहिर होना पड़ता है मान लीजिए किसी व्यक्ति को मछलियों के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो वह मछली की जानकारी को अपने Blog के द्वारा इंटरनेट पर लोगों के बीच शेयर कर सकता है यदि कोई व्यक्ति एक अच्छा शिक्षक है

तब अपना एक Blog बनाकर अपने ब्लॉग पर वह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकता है जो वह पढ़ाई किया हो या फिर जिस विषय का वह शिक्षक होता है उस विषय के संबंध में सभी जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से लोगों के लिए साझा कर सकता है।

यह आप पर निर्भर करता है कि आप जिस विषय में माहिर हैं उस विषय को लेकर आप अपने ब्लॉग को बना सकते हैं तो आपसे मेरा यही निवेदन रहेगा कि आप ऐसे ही विषय को लेकर अपना ब्लॉग शुरू करें जिस विषय में आपको अच्छी जानकारी हो

Blogging Nich कैसे Choose करे

यदि आप ऐसे विषय को चुनते हैं जिसमें आपको केवल ऊपर ऊपर का ही ज्ञान है और आप उस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं कर पाए हैं तब आप ऐसे विषय को ना चुने।

क्योंकि ऐसा करने से आप ज्यादा समय तक अपने ब्लॉग पर काम नहीं कर पाएंगे और ज्यादा जानकारी ना होने के कारण आप लोगों के लिए इंटरनेट पर अपने ब्लॉग के माध्यम से ज्यादा गहराई में जानकारी प्रदान नहीं कर पाएंगे।

इसलिए बेहतर है कि आप ऐसे ही विषय कुछ भी ना जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो तभी blogging शुरू करें वरना blogging शुरू ना करें

Blogging करने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है

यदि आप blogging करना चाहते हैं और आप यह सोचते हैं कि बुकिंग करने के लिए आपको बहुत सारा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा तब आपकी सोच एकदम गलत है यदि आप प्रोफेशनल blogging करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि ब्लागिंग क्या है (blogging kya hai) तब आपको बता दूं कि blogging करने के लिए आपको केवल एक domain और एक hosting चाहिए होती है

उसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट या फिर blog तैयार कर सकते हैं शुरुआती दिनों में आप एक शेयर्ड होस्टिंग का भी चुनाव कर सकते हैं पर बाद में जैसे-जैसे आपके ब्लॉग पर विजिटर बढ़ते हैं तब आपको एक ऐसे होस्टिंग का चुनाव करना होता है जो आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी विजिटर्स को सही से हैंडल कर पाए।

तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर blogging करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

  • एक एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप
  • एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन
  • एक domain और एक hosting
  • और थोड़ा सा इंटरनेट का टेक्निकल ज्ञान

अब यहां बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि डोमेन और होस्टिंग कैसे उपयोग करना है और कहां से खरीदी जाती है तो नीचे मैंने एक पोस्ट दिया है उस पोस्ट को पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि डोमेन और होस्टिंग कैसे खरीदी जाती है और इसमें आपको कितना खर्चा करना पड़ेगा क्योंकि blogging एक तरह का बिजनेस होता है और कोई भी बिजनेस चालू करने के लिए आपको थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करना ही पड़ता है।

Blogging कितने प्रकार की होती है ( blogging ke prakar )

वैसे आपको बता दूं की blogging के ऐसा तो कई प्रकार है पर blogging दो तरह से की जाती है और यदि आप blogging करना चाहते हैं और शुरुआती दिनों में आप किस तरह की blogging करेंगे यह भी आपको बताऊंगा जिससे कि आपके मन में किसी भी तरह का ब्रोकिंग से संबंधित संशय न रहे ।

तो मैंने नीचे चार तरह के Blogging के प्रकार बताएं हैं क्योंकि इन्हीं मुख्य चार तरीकों में ही सभी तरह से blogging आती है उनके बारे में हम एक एक करके विस्तार से जानेंगे

  • Professional blogging
  • Event blogging
  • Multi niche blogging
  • Micronich blogging

1) Professional Blogging

मेरी आपसे प्रोफेशनल blogging की बात करूं तब आप ने इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ब्लॉग देखे होंगे जिन पर आपको अलग-अलग विषयों के बारे में जानकारी मिलती है और आप जो भी जानकारी उन ब्लॉग पर पढ़ने जाते हैं उसके बारे में आपको पूरी तरह से समझा दिया जाता है और वह जिस भी विषय पर एक बड़ा ब्लॉग लिखते हैं उस ब्लॉग में वह उस विषय से संबंधित सभी तरह के पॉइंट को कवर करते हैं जिससे यदि कोई व्यक्ति उस टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी लेना चाहता है तो वे उनके ब्लॉग के माध्यम से ले सकता है ।

अब ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यह लोग रोजाना नए नए विषयों पर अपने ब्लॉग के माध्यम से जानकारी को शेयर करते हैं और कभी-कभी एक व्यक्ति के द्वारा ही blogging को प्रोफेशनल तरह से किया जाता है परंतु प्रोफेशनल blogging में दो या तीन लोग एक ब्लॉग के ऊपर काम करते हैं जिससे कि वह एक ब्लॉग को अच्छे से प्रोफेशनल तरीके से संभाल पाए और उनके आने वाले विजिटर्स के लिए एकदम अपडेट जानकारी को अपने ब्लॉग के माध्यम से साझा कर पाए।

और यदि कोई विजिटर उनसे कोई सवाल पूछता है तब उनके सवालों का जवाब भी देते हैं कुल मिलाकर अगर कहा जाए तो प्रोफेशनल blogging के अंतर्गत एक ऐसा ब्लॉग आता है जिस ब्लॉग के माध्यम से सभी तरह की जानकारी प्रदान करवाई जाती है और यदि किसी विजिटर को किसी भी तरह का कोई डाउट होता है तब वह विजिटर ब्लॉग एडमिन से संपर्क करके अपनी समस्या को बता भी सकता है और सुझाव भी पा सकता है।

2) Event blogging

Event blogging अंतर्गत केवल एक निश्चित समय पर ही blogging की जाती है यहां इवेंट का मतलब किसी भी त्यौहार से होता है इस तरह की blogging में ब्लॉगर लोग एक स्क्रिप्ट तैयार करते है और इस ग्रुप को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए वायरल की करवा दिया जाता है इस तरह की blogging को इवेंट blogging कहा जाता है

यदि आपको एक उदाहरण के द्वारा समझाऊं तब जब भी कोई त्यौहार आता है जैसे कि होली से दिवाली या फिर नया साल लगने वाला होता है तब आप व्हाट्सएप पर यह जरूर देखे होंगे कि आपके दोस्त के द्वारा आपको एक लिंक सेंड किया जाता है और caption पर लिखा होता है कि “इस ब्लू लाइन को टच करें और जादू देखें” और जैसे ही आप वह लिंक को ओपन करके देखते है तब आपके सामने एक पेज खुलता है

जिस भी आपको जो भी फेस्टिवल होता है उसकी बधाई दी जाती है और बीच में ads लगे होते है यह ब्लोगर लोगो का हो काम होता है क्योंकि जिन लोगो ब्लोगिंग के बारे नही पता होता है वह तो उस लिंक को भेज कर एंजॉय करते है और जिन पता है की यह ब्लोगर का ही का है तो इसे व्यक्ति इन links पर क्लिक नही करते है।

तो मेरे हिसाब से अभी आप यह समझ हो गए होंगे की event blogging किसे कहते है।

3) Multi Niche Blogging

इस तरह की blogging में एक ही blog पर सभी तरह की जानकारी को डाला जाता है यानी की एक ही ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट कंप्यूटर स्वास्थ पढ़ाई सभी तरह के विषयों पर जानकारी प्राप्त हो जाती है । इस तरह की blogging को multinich blogging कहते है।

आज के समय में बहुत सारे व्यक्ति mutinich blog को तैयार करके इस तरह की blogging करते है ।

4) Micro Nich Blogging

जैसा की मेने आपको ऊपर multinich blogging के बारे में बताया है इस पर सभी तरह के विषय पर ब्लॉग लिखा जाता है वैसे ही micro nich blogging में केवल एक ही इसे विषय पर ब्लॉग लिखा जाता है जिसमे कोई भी एक कैटेगरी को चुना जा सकता है। और उसी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले सभी तरह के विषयों के बारे में अच्छी खासी जानकारी केवल एक ही ब्लॉग में देदी जाती है। इस तरह के ब्लॉग को माइक्रोनिच ब्लोगिंग कहा जाता है।

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है

जैसा की मेने आपको ऊपर ही यह बता दिया था की blogging से पैसा कमाया जा सकता है और अब यह अगर बात की जाए तो आखिर blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है

तो आपको जानकर हैरानी होगी की आज के समय में आप यदि अच्छे से blogging करते है तब आप google adsense के द्वारा महीने का 2000 डॉलर तक भी कमा सकते है परंतु इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा । तभी आप पैसे कमा पाएंगे और यह मेने एक हिंदी ब्लॉग की बात की है।

Blog कैसे बनाये – यदि आप नहीं जानते कि Blog कैसे बनाएं तो यहां आपको मैं आज इस आर्टिकल की मदद से सभी चीजें बताने वाला हूं कि अगर आप एक ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तब आप कैसे एक ब्लॉग बना पाएंगे और Blog कितने तरह के होते हैं यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और हमारी वेबसाइट को फॉलो करते हैं तब आपको हमारी वेबसाइट से बहुत सारी जानकारी मिलने वाली है अब रही बात इंटरनेट की तो इंटरनेट पर बहुत से लोग Blog बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं

वहीं यदि आप भी एक ब्लॉग बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तब आपको बता दूं कि Blog दो तरह से बनाया जाता है पहले तो यह कि blogger.com पर बनाया जाता है और दूसरा WordPress बनाया जाता है जहां आपको आर्टिकल की मदद से यह बताऊंगा कि दोनों प्लेटफार्म पर किस तरह से Blog बनाया जाता है यह आप पर निर्भर करता है कि आप ब्लॉगर पर Blog बनाते हैं या फिर WordPress पर बनाते हैं

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग से लाखों रुपए महीने का कमा रहे हैं और शुरुआत में उन्होंने ब्लॉगिंग को एक पार्ट टाइम काम के रूप में स्टार्ट किया था परंतु जब उन्हें ब्लॉगिंग से और अपने ब्लॉग से अर्निंग होने लगी तब से उन लोगो ने ब्लॉग्गिंग ही करना बेहतर समझा ।

और आज के समय में उन्हें नौकरी करने की जरूरत ही नहीं है यहां तक कि बहुत सारे लोग जिन्होंने आज से 4 से 5 साल पहले ब्लॉगिंग करना स्टार्ट किया था तब से लेकर आज तक वह ब्लॉगिंग ही करते हैं और कहीं पर भी नौकरी नहीं करते इससे उन्हें फायदा यह हुआ कि

आज ब्लॉगिंग के द्वारा बहुत ही ज्यादा पैसा कमा पा रहे हैं यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तब आपको एक ब्लॉग शुरू करना होगा और यह सब कैसे किया जाता है उसके लिए आपको मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं और ब्लॉग व वेबसाइट में क्या अंतर होता है यह आपको मेरे इस आर्टिकल में जानने को मिल जाएगा तो अब समय को ना गवा कर इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर Blog कैसे बनाएं

Blog Meaning In Hindi ( Blog का हिंदी में मतलब )

Blog Meaning In Hindi – यदि आप Blog का मतलब नहीं जानते हैं तब यहां आपको बता दूं कि Blog का मतलब होता है एक ऐसा वेबसाइट जहां पर आप अपने Skills को लोगों तक एक आर्टिकल की मदद से पहुंचा सकते हैं और यदि लोगों को आपके आर्टिकल पसंद आते हैं तब आपके ब्लॉग पर बहुत सारे लोग रोजाना आर्टिकल पढ़ने आते हैं और यदि Blog का सरल भाषा में अगर मतलब बताऊं तो एक ऐसा वेबसाइट जहां पर आप अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी लिख कर डाल सकते हैं और जो भी आप डालते हैं

वह लोगों के कितना काम आता है यह आपके ब्लॉग की Quality पर डिपेंड करता है यानी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आपके लिखे हुए पोस्ट को पढ़ने आते हैं इसका मतलब यह है कि आपके द्वारा लिखे जाने वाले आर्टिकल लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं और यदि आपके ब्लॉग पर आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तब आप अपने ब्लॉग में Ads लगाकर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं तो यहां Blog का हिंदी में यही अर्थ होता है।

Blog और Website में क्या अंतर होता है

यदि आप Blog और वेबसाइट में अंतर नहीं जानते तब आपको बता दू की एक Blog किसी भी एक व्यक्ति का हो सकता है परन्तु एक वेबसाइट किसी कंपनी या फिर किसी भी 5 या 7 व्यक्तियों के समूह द्वारा बनाई जाती है जहा पर सभी तरह के काम होते है वह कमर्सिअल रूप में होते है और जबकि एक ब्लॉग पर किसी भी एक व्यक्ति द्वारा विज्ञापन दिखा कर पैसे कमाए जाते है इसके अलावा और भी अंतर होते है परन्तु यहाँ मेने आपको बस एक छोटा सा प्रस्तावना दिया है जिससे की आप एक Blog और Website में अंतर समझ पाए।

Free Blog कैसे बनाये

अब बारी आती है एक फ्री ब्लॉग बनाने की तो यहाँ पर आपको बता देना चाहता हु की आप Google के द्वारा दिए जाने वाले Plateform की मदद से एक Free Blog बना सकते है और उस पर अपनी मर्ज़ी के अनुसार किसी भी पोस्ट को लिख कर डाल सकते है यह बिलकुल फ्री होता है। जिसे Blogger कहते है।

जहां पर Blog बनाना बहुत ही सरल होता है और आप कुछ ही घंटों में अपना एक फ्री Blog तैयार कर पाते हैं तो ब्लॉगर पर Blog कैसे बनाते हैं उसके लिए मैंने नीचे बताए हुए और वहां से जाकर Blog कैसे बनाएं जान सकते हैं

इसके अलावा आप WordPress पर भी फ्री ब्लॉग बना सकते हैं परंतु जहां पर Blog कर पर आपको बहुत सारी चीजें फ्री में मिल जाती है वही आपको वर्डप्रेस पर सभी चीजें फ्री नहीं मिल पाती हैं और यह दोनों ही Blog एक तरह के Subdomain  पर काम करते हैं जिसका किसी भी तरह का कोई आपसे पैसा नहीं लिया जाता है आप दोनों में से किसी भी प्लेटफार्म को यूज कर सकते हैं ब्लॉग बनाने  के लिए यह दोनों ही प्लेटफार्म काफी सरल माने जाते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन दोनों प्लेटफार्म में से किस प्लेटफार्म का उपयोग करके अपना फ्री ब्लॉग बनाते हैं

Blogger पर Free Blog कैसे बनाये

Blogger पर फ्री Blog बनाना काफी आसान है और आप कुछ समय में अपना Blog आसानी से बना सकते है और जहा पर आपको एक अच्छे इंटरनेट एक कम्प्यूटर या लैपटॉप की और एक Gmail Id की जरुरत होती है। इसके अलावा आप जिस भी Topic पर अपना Blog बनाना चाहते है वह आप पर निर्भर करता है क्युकी उसी Topic के अनुसार आप अपने Blog का Subdomain तैयार करते है।

  1. Blogger पर फ्री Blog बनाने के लिए आपको blogger.com पर जाना होता है
  2. उसके बाद आपको अपने Gmail Id से Sing In करना होता है
  3. उसके बाद आपके सामने Create A Blog का Option दिखाई देता है जहा आप कुछ अपनी बेसिक जानकारी भर कर अपना Blog बना सकते है जैसा की मेने निचे इमेज में बताया है। 

यहाँ पर आप जैसे ही Save Button पर Click करेंगे आपका Free Blog बनकर कर एक डैम तैयार हो जाएगा आप आप अपने ब्लॉग में किसी भी तरह का पोस्ट या Article लिख सकते है Blog बनने के बाद आपका Blog कुछ इस तरह का दिखाई देगा जहा साइड में आपको बहुत सरे Option दिख जाते है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को Manage कर सकते है जैसा की मेने निचे वाली इमेज में बताया है।

तो यहाँ पर आपका फ्री Blog बन चूका है अब यह आप पर निर्भर करता है की आप अपने Blog को किस तरह से एक ऐसा ब्लॉग बनाते है जहा ज्यादा से ज्यादा लोग आपके लिखे हुए पोस्ट को पढ़ने आये।

WordPress पर Free Blog कैसे बनाये

यदि आप Blogger पर फ्री Blog नहीं बनाना कहते है तब आपको बता दू की आप WordPress पर फ्री ब्लॉग बना करते है यह भी आपको एकदम फ्री ब्लॉग बनाने की अनुमंती प्रदान करता है जहा आपको किस तरह से ब्लॉग बनाना है वह आपको Step By Step बताने जा रहा हु।

STEP – 1

सबसे पहले तो आपको WordPress.com पर चले जाना है और वह पर अपनी Gmail Id से Sing in कर लेना है जैसे ही आप account बना लेते है आपके सामने एक Box का option aaega जंहा आपको अपने फ्री Blog के name को चुनना पड़ेगा और जिस नाम के आगे Free लिखा हुआ हो वह आपको सेलेक्ट कर लेना है

STEP – 2

इसके बाद आपके सामने एक price वाला पेज आएगा जहा पर आपको किसी भी तरह का कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है आप बस ऊपर वाले ऑप्शन Start Free Site पर Click करके अपने ब्लॉग के अंदर पहुंच जाएंगे। जैसा मेने निचे दिखाया है आप इमेज में देख सकते है।

STEP – 3

अब आपका wordpress free Blog पूरी तरह से बनकर तैयार हो चूका है बस आपको यहाँ पर पोस्ट डालना स्टार्ट करना है और दिखने में आपका WordPress Blog किस तरह का होगा यह आपको निचे वाले इमेज में देखने को मिल जाएगा इसके अलावा आप Wix.com जैसी वेबसाइट पर भी अपना Free Blog बना सकते है परन्तु यहाँ मेने जो आपको Blogger और WordPress Plateform के बारे में बताया है यह आज के समय में सबसे प्रचलित Blog बनाने के लिए Plateform है

Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है

यदि आप Blogging करके पैसे कमाने की सोच रे है तब आपको बता दू की यह सच बात है की Blogging से पैसा कमाया जाता है परन्तु यहाँ पर Blogging में आपको साबरा रखने की जरुरत होती है रातो रत कोई भी Blogging से आमिर नहीं होता है और आप जो भी पोस्ट लिखते है वह आपको क्वालिटी इ साथ लिखा होता है सा नहीं है की आप कुछ भी लिख रहे है बस अपना समय बर्बाद कर रहे है

यहाँ पर आपको एक बात और बता दू की यदि आप जब तक प्रोफेस्सनल ब्लॉग्गिंग नहीं करते है तब तक आपका पैसा कामना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है और यदि आप सच में ब्लॉगिंग से पैसा कामना चाहते है तब आप हमारे Blog पर जानकारी के रूप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते है और Blogging करना अच्छे से सिख सकते है।

Blogging करने के क्या फायदे होते है

यदि आप ब्लॉग्गिंग करते है तब आपको बता देते है की Blogging करने के बहुत सारे फायदे है यहाँ पर निचे मैं आपके सामने सभी फायदों को बताने जा रहा हु जो की इस तरह से है

  • आप अपने हिसाब से समय देकर Blogging करते है 
  • Blogging अपने आप में एक तरह का बिजनेस होता है 
  • Blogging से एक नौकरी से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है 
  • यदि आप शादीशुदा है तब आपको हमेशा घर पर रहकर ही काम करना होता है 
  • Blogging से आप दुसरो की हेल्प करते है 
  • Blogging करने से आप खुद अपने Boss होते है
  • Bloging से आपको एक अलग ही पहचान मिलती है 

तो दोस्तों यही कुछ फायदे है ब्लॉग्गिंग करने के और ऊपर मेने आपको बताया ही है की Free Blog कैसे बनाये और यदि आप फ्री ब्लॉग बना चुके है तब बस आपको पोस्ट लिखने की जरूर होती है।

मेने आपको मेरे इस लेख द्वारा पूरी तरह से यह बताया है की आप एक फ्री Blog बना सकते है और फिर भी आप यह अच्छे से नहीं समझ पाए है की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये (Free Blog Kaise Banaye) तब आप हमें कमेंट के माद्यम से बता सकते है या इसके अलावा आपका हमारे इस लेख से किसी भी तरह का कोई सुझाव हो तब भी आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम आपकी बहुमूल्य कमेंट का जवाब जल्दी ही देंगे।

आज आपने सीखा

मुझे उम्मीद है आपको मेरे इस लेख Blogging क्या है (Blogging Kya Hai) से काफी कुछ नया जानने और सीखने मिला होगा और आप इस लेख को यदि पूरा पढ़ लिए है तब यह भी समझ गए होगे की आखिर Blogging क्या है (Blogging Kya Hai) और Blogging कैसे करे (Blogging Kese Kare)

यदि इस लेख के संबंध में आपको किसी तरह का कोई प्रश्न है या फिर सुझाव है तब आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम जल्द से जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देंगे ।

Leave a Comment